जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक नंबर तीन निवासी बी श्याम के शव का अंतिम संस्कार जुगसलाई पार्वती घाट पर पुलिस ने सोमवार को रोक दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार बी श्याम सुंदर की पत्नी बी रेणुका ने पति की हत्या की आशंका […]
जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक नंबर तीन निवासी बी श्याम के शव का अंतिम संस्कार जुगसलाई पार्वती घाट पर पुलिस ने सोमवार को रोक दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार बी श्याम सुंदर की पत्नी बी रेणुका ने पति की हत्या की आशंका जतायी है.
इस कारण शव का पोस्टमार्टम अनिवार्य है. इधर, शव का अंतिम संस्कार रोके जाने से श्याम सुंदर के परिजनों ने आक्रोश जताया, हालांकि पुलिस ने उनकी एक न सुनी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार बी श्याम सुंदर की रविवार को शाम मौत हो गयी थी.
मृतक की पत्नी बी रेणुका के बयान पर कदमा थाना में मृतक की भाभी, भतीजा और दामाद पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बी रेणुका के अनुसार वर्ष 2015 में उनकी शादी बी श्याम से हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद से ही जेठानी और भतीजा दोनों प्रताड़ित करने लगे. वे लोग मारपीट और गाली-गलौज करते थे. उनलोगों की बातों में आकर पति भी गाली गलौज करते थे. ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया. जिसके बाद वह पति से अलग होकर मायके में रह रही थी. मायके में रहने के दौरान पति मिलने भी नहीं आते थे. सोमवार को भाई ने पति की मौत की जानकारी दी.
उन्हें पता चला की शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ससुराल के लोग ले गए है. इसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. बी रेणुका के अनुसार पति की हत्या की गयी है. जेठानी और भतीजा ने मिलकर पति की हत्या की है. वहीं मृतक के चचेरे दामाद वी सोनी ने बताया कि श्याम के बड़े भाई की मौत पूर्व में हो चुकी है. भाई के मौत के बाद श्याम ही पूरे परिवार को संभालता था. रेणुका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
उसका इलाज पहले से कराया जा रहा था जिसे उसके घर वालों ने छुपा कर रखा था. शादी के बाद रेणुका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने का पता चला. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच बकझक होती थी. जून 2018 में रेणुका को उसके परिजन लेकर चले गये थे. बाद में उनके कभी संपर्क नहीं हो पाया. मृतक की भाभी वी सोनी के अनुसार रविवार की शाम अचानक देवर (श्याम) को छाती में दर्द होने लगा. गैस से दर्द होने की बात सोच उसे दवाई दी. थोड़ी देर बाद श्याम को तेजी से पसीना आने लगा. उसे पानी पिलाया गया वो जमीन पर गिर पड़ा. अस्पताल में डाॅक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.