जमशेदपुर : टेल्को और बोड़ाम क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है. इस संबंध में टेल्को और बोड़ाम थाना में घरवालों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट से 17 वर्षीय लड़की गत 16 नवंबर से गायब है. इस संबंध में नाबालिग के पिता ने श्रवण कुमार के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग के पिता ने बताया है कि बेटी 16 नवंबर को कॉलेज के लिए निकली थी, उसके बाद लौटकर नहीं आयी. 20 नवंबर को पता चला कि बेटी दिल्ली में श्रवण के साथ है. दूसरी ओर बोड़ाम स्थित एक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का भी सूरज कुमार नामक युवक ने अपहरण कर लिया. छात्रा स्कूल के लिए घर से निकली, उसके बाद लौटकर नहीं आयी.