जमशेदपुर/बहरागोड़ा : उड़नदस्ता टीम (एसएसटी) 17 और 18 ने बिरसानगर और बर्मामाइंस क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान 8.5 लाख रुपये बरामद किये. वहीं, बहरागोड़ा से एक लाख रुपये जब्त किये गये. टीम 18 ने बर्मामाइंस स्टार टॉकिज के पास से खरसावां के मो दानिश के पास से 3.5 लाख रुपये बरामद किये.
दानिश कार से गाड़ाबासा में महेश को रुपये देने आ रहे थे. दानिश का कहना था कि महेश के रिश्तेदार के घर में शादी है. टीम 17 ने बिरसानगर जोन नंबर तीन कुआं मैदान के पास से बेंजामिन डोरा के पास से पांच लाख रुपये जब्त किये गये. रुपये की बरामदगी कार से की गयी है. बहरागोड़ा के बोनाबुड़ा में एसएसटी टीम ने वाहन जांच के दौरान एक लाख रुपयेे जब्त किये. बोडसोल निवासी विकास विधानी की कार से एक लाख रुपये बरामद हुए.