जमशेदपुर : बिजली बिल बकायेदारों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जमशेदपुर में जिन उपभोक्तओं के घर का बिजली बिल छह हजार रुपये से ज्यादा बाकी है, उनके घर की लाइन काटी जा रही है. छोटा गोविंदपुर और बिरसानगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा लाइन काटी गयी है.
करनडीह और जुगसलाई क्षेत्र में भी बकायेदारों के घरों की बिजली काटी जा रही है. अवैध कनेक्शन पकड़े जाने पर केस दर्ज किया जा रहा. छोटा गोविंदपुर पावर सब स्टेशन के विद्युत एसडीओ आरबी महतो ने बताया कि छह हजार रुपये के आसपास बकायेदारों को चेतावनी दी जा रही है घर की बिजली न काटी जाये.