21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ छात्र शाश्वत की जहरीला पदार्थ पीने से हुई थी मौत

श्याम झा गर्ल्स हॉस्टल के गेट पर गिरा मिला था शाश्वत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के छात्र शाश्वत दीक्षित (26) की मौत जहरीला पदार्थ पीने से हुई थी. यह खुलासा शाश्वत दीक्षित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट बिष्टुपुर पुलिस को मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस […]

श्याम झा
गर्ल्स हॉस्टल के गेट पर गिरा मिला था शाश्वत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के छात्र शाश्वत दीक्षित (26) की मौत जहरीला पदार्थ पीने से हुई थी. यह खुलासा शाश्वत दीक्षित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है.
बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट बिष्टुपुर पुलिस को मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शाश्वत दीक्षित 18 जनवरी को एक्सएलआरआई कैंपस के गर्ल्स हॉस्टल मदर टेरेसा रेजीडेंसी की गेट पर गिरा मिला था. छात्रों ने उसे टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
पोस्टमार्टम में बिसरा जांच के लिए फॉरेंसिंक लैब भेज दिया था. शाश्वत के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे. शाश्वत के साथी ने पुलिस को बताया था कि रात में चार दोस्तों के साथ एक होटल में डिनर किया था. वहां शराब भी पी थी. इसके बाद सभी कैंपस लौट गये थे. शाश्वत संत थॉमस हॉस्टल ब्वायज हॉस्टल में दोस्त के कमरे में चला गया. वहां करीब एक घंटे तक बातचीत के बाद सभी ने फिर शराब पी.
अन्य छात्र-छात्राअों की सुबह नौ बजे से क्लास थी, जिसके कारण वे सोने चले गये. इसी बीच करीब 1.30 बजे जब कमरे के दूसरे सदस्यों की आंख खुली, तो पाया कि शाश्वत वहां नहीं था. उन्हें लगा कि वह वॉशरूम गया होगा. सुबह वह गर्ल्स हॉस्टल की गेट पर गिरा मिला. सीसीटीवी फुटेज में वह ब्वायज हॉस्टल से निकल कर गर्ल्स हॉस्टल की तरफ जाता दिखा था. हॉस्टल के गेट पर प्रवेश करने के दौरान ही वह लड़खड़ा कर गिर पड़ा. शाश्वत के परिजन मुंबई में रहते हैं जबकि वह मूल रूप से कानपुर का रहने वाला था. एक्सेंचर कंपनी में 22 लाख के पैकेज पर शाश्वत की नौकरी लग चुकी थी. मार्च के बाद शाश्वत को कंपनी ज्वाइन करना था.
घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून का सैंपल लिया था. टीम ने दोस्तों के कमरे में पड़े उसके चप्पल की भी जांच की थी. शाश्वत 2017-2019 बैच के एचआरएम (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) स्टूडेंट था. बैच का 25 मार्च 2019 को कन्वोकेशन होना था. इस दिन सभी को सर्टिफिकेट मिलने के बाद वे विभिन्न कंपनियों में ज्वाइन करते.
सुबह 5.45 बजे तक किसके कमरे में था शाश्वत
पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी थी कि दोस्तों के कमरे में एक-दो घंटे बिताने के बाद शाश्वत निकल गया, लेकिन वहां से वह कहां गया. किस कमरे में गया था, इसकी जानकारी नहीं लग सकी. ब्वायज हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरा नहीं है, इस वजह से यह पता नहीं चल पाया था कि रात करीब 11.30 बजे के बाद से सुबह 5.40 बजे तक वह कहां था?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें