Advertisement
जमशेदपुर : यूनियन कार्यालय का घेराव
जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टीआरएफ में सोमवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस वार्ता विफल हो गयी. प्रबंधन ने घाटे को कारण बताकर एक्ट से ज्यादा बोनस देने से इनकार कर दिया. यूनियन ने प्रबंधन के सामने 8.33 प्रतिशत बोनस (एक माह के वेतन के बराबर बोनस राशि ) देने का […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टीआरएफ में सोमवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस वार्ता विफल हो गयी. प्रबंधन ने घाटे को कारण बताकर एक्ट से ज्यादा बोनस देने से इनकार कर दिया. यूनियन ने प्रबंधन के सामने 8.33 प्रतिशत बोनस (एक माह के वेतन के बराबर बोनस राशि ) देने का भी प्रस्ताव रखा, लेकिन प्रबंधन ने उस पर असमर्थता जतायी.
इसके बाद यूनियन के बोनस समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. शाम चार बजे से पांच बजे तक चली वार्ता में बोनस के अलावा कर्मचारियों के लंबित ग्रेड रिवीजन पर भी वार्ता हुई, लेकिन बोनस पर सहमति नहीं बनने के बाद यूनियन पदाधिकारी बैठक से निकल गये. बोनस समझौता नहीं होने पर यह माना जा रहा है कि प्रबंधन कर्मचारियों के खाते में एकतरफा बोनस राशि भेज सकता है.
बोनस एक्ट के तहत राशि भेजने से कंपनी के सौ से अधिक कर्मचारी इस साल भी सालाना बोनस पाने से वंचित रह सकते है. इनमें पुराने ग्रेड के कर्मियों की संख्या अधिक है जिनका बेसिक, डीए 21 हजार से ज्यादा है. बोनस एक्ट के कारण इन्हें बोनस राशि नहीं मिलेगी. उधर पांचवें दिन भी कैंटीन बहिष्कार जारी रहा. उधर, सोमवार को ए शिफ्ट ड्यूटी से निकले और बी शिफ्ट आये कर्मचारियों ने यूनियन कार्यालय का घेराव किया.
इससे पूर्व कर्मचारियों ने टीआरएफ एमडी ऑफिस की तरफ जाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने रोक दिया गया. जिसके बाद कर्मचारियों ने यूनियन कार्यालय जाकर लंबित ग्रेड रिवीजन और बोनस की मांग को लेकर यूनियन नेताओं को घेरा. यूनियन महासचिव संजय कुमार झा, डिप्टी प्रेसिडेंट एचएम हीरामणि, रास बिहारी राय, नवीन कुमार, वीपी सिंह, डीके प्रजापति को घेराव कर लंबित ग्रेड, बोनस को लेकर जानकारी मांगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement