18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल मैच में मारपीट बस्ती में चली तलवार

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में रविवार शाम दो पक्ष के बीच मारपीट हो गयी. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर तलवार व लाठी-डंडे से हमला किया. इस दौरान पथराव भी किया गया. घटना में शादाब सहित तीन लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही गोलमुरी और बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और […]

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में रविवार शाम दो पक्ष के बीच मारपीट हो गयी. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर तलवार व लाठी-डंडे से हमला किया. इस दौरान पथराव भी किया गया. घटना में शादाब सहित तीन लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही गोलमुरी और बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया. बस्ती में क्यूआरटी को तैनात कर दिया गया है.

गोलमुरी थाना में दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. दोनों पक्ष से लिखित शिकायत दी गयी है. घायल शाबाद के भाई की दूसरे पक्ष के युवक ने थाने में ही पिटाई करने का प्रयास किया. दूसरे पक्ष का आरोप है कि शादाब और उनके साथ आये युवक पिस्टल लेकर आये थे. इस मामले में मिसू खान, शादाब, अदनान, नोमान, अर्जुन, वसीम के खिलाफ थाने में शिकायत की गयी है.
यह हुआ था विवाद. गोलमुरी वर्कर्स फ्लैट के निकट यूबीसी फुटबॉल मैदान में मैच चल रहा था. यहां पेनल्टी स्ट्रोक को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट हो गयी. गोलमुरी मुस्लिम बस्ती के युवक मारपीट करने के बाद बस्ती में इमामबाड़ा के पीछे आकर बैठ गये. थोड़ी देर में दूसरे पक्ष के लोग हाथ में लाठी-डंडा, तलवार लेकर यहां आये और युवकों पर हमला कर दिया. इससे इलाके में भगदड़ मच गयी.
बस्ती के लोग हुए आक्रोशित. दोनों पक्ष में लड़ाई देख बस्ती के लोग आक्रोशित हो गये और झगड़ा कर रहे युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बस्ती के लोगों का कहना है इमामबाड़ा के पीछे युवक अड्डेबाजी करते हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. इनके अड्डेबाजी के चलते महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. दूसरी जगह
झगड़ा करके आकर युवक यहां बवाल करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें