जमशेदपुर : मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद जुर्माना वसूली में हुई बढ़ोतरी से भयभीत लोग अपना काम छोड़ कर कागजात दुरुस्त कराने में लग गये हैं. तीन दिनों की छुट्टी के बाद बुधवार को परिवहन कार्यालय खुलने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने अौर नवीकरण कराने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे.
जिला परिवहन कार्यालय अौर पुराना कोर्ट परिसर स्थित नवीकरण कार्यालय में दिन भर लंबी लाइन लगी रही. अपना काम कराने के लिए कोई दो घंटे, तो कोई ढाई घंटे से ज्यादा समय तक लाइन में लगा रहा. इस दौरान लिंक फेल-सर्वर डाउन की समस्या का भी लोगों को सामना करना पड़ा. परिवहन कार्यालय में टैक्स जमा करने समेत अन्य कार्यों के लिए भी लोग पहुंचे, लेकिन सबसे ज्यादा लंबी लाइन नया लाइसेंस बनाने अौर नवीकरण कराने का फोटो खिंचाने अौर कंप्यूटर टेस्ट के लिए रही.