19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्ट प्लांट बस्ती पहुंची जुस्को की टीम, सुबह से शाम तक चला अभियान, आठ घरों में मिले लार्वा

जमशेदपुर : जुस्को सफाई विभाग के 25 कर्मी बुधवार की सुबह सात बजे बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती पहुंचे और घर-घर जाकर डेंगू के रोकथाम के लिए पंपलेट का वितरण करने के अलावा लोगों को जागरूक किया. कर्मियों ने कूलर, बगीचा, नाली की जांच कर एंटी लार्वा का छिड़काव किया. साथ ही नालियों की सफाई करा […]

जमशेदपुर : जुस्को सफाई विभाग के 25 कर्मी बुधवार की सुबह सात बजे बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती पहुंचे और घर-घर जाकर डेंगू के रोकथाम के लिए पंपलेट का वितरण करने के अलावा लोगों को जागरूक किया. कर्मियों ने कूलर, बगीचा, नाली की जांच कर एंटी लार्वा का छिड़काव किया. साथ ही नालियों की सफाई करा कचरे का उठाव किया. इस्ट प्लांट बस्ती में डेंगू के प्रकोप की खबर ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित होने के बाद जुस्को की टीम बुधवार को बस्ती पहुंची थी.

आठ घरों में मिला डेंगू का लार्वा . इस्ट प्लांट बस्ती में आठ से ज्यादा घरों में डेंगू का लार्वा मिला. जिन घरों में लार्वा पाया गया. उन लोगों को साफ- सफाई व पानी का जमाव नहीं होने देने की हिदायत दी गयी. साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया.
पंपलेट का वितरण. जुस्को की ओर से लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया गया. पंपलेट के माध्यम से लोगों को डेंगू से सुरक्षा, हम सबकी जिम्मेदारी, डेंगू की कैसे करें पहचान, कैसे रहें सावधान, डेंगू के लक्षण के बारे में जागरूक किया गया.
एंटी लार्वा का छिड़काव. जुस्को की टीम बस्ती में कैंप कर एक-एक घरों में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव किया. साथ ही जहां पर लार्वा मिला, वहां पर पानी फेंकवाया गया.
ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव. सड़कों की सफाई व कचरे का उठाव के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. साथ ही नाले व नालियों की सफाई हुई.
शाम में करायी गयी फॉगिंग. मच्छरों से निजात पाने के लिए पूरे क्षेत्र में शाम में फॉगिंग करायी गयी. फॉगिंग पंजाबी लाइन से प्रारंभ हुई व लाइन नंबर एक में खत्म की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें