न्यूनतम मजदूरी, पीएफ आैर इएसआइसी में कटाैती के नाम पर फर्जीवाड़ा की शिकायत
शहर के सैकड़ों युवकों ने उपायुक्त व पीएफ कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : शहर के सैकड़ाें युवकाें ने उपायुक्त व पीएफ कमिश्नर काे गुरुवार को ज्ञापन सौंप अमेरिकन टावर कंपनी लिमिटेड, जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है, उस पर मजदूराें का शाेषण करने का आरोप लगाया है. कहा कि मजदूराें काे न्यूनतम मजदूरी आधी दी जा रही है.
आठ घंटे के बजाय 24 घंटे काम कराया जा रहा है. पीएफ मद में की गयी पैसाें की कटाैती जमा नहीं की जा रही है. इएसआइसी के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. ज्ञापन में मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है. शिकायत पर ऋषिकेश कुमार चिंटू, विजय प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, विनाेद कुमार भगत, अजीत कुमार, अनवर अली, डमरुधर राणा, मृत्युंजय कुमार, सुदर्शन मंडल, राजेश कुमार, सुनील कुमार दास, अनिल कुमार, रवि कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह, अशाेक कुमार भुइयां, वीरेंद्र प्रसाद के अलावा अन्य सैकड़ाें कर्मचारियाें ने हस्ताक्षर किये हैं.
कर्मचारियाें ने बताया कि वे लाेग पिछले 10 वर्षाें से तकनीशियन के रूप में कर रहे हैं. कंपनी द्वारा फील्ड वर्क के नाम पर 2500 रुपये की राशि दी जाती है, जाे काफी कम है. सुविधा बढ़ाने की मांग करने पर कंपनी प्रबंधन इसे विराेध मान रहा है. सुविधा बढ़ाने से साफ इनकार करते हुए कंपनी से हटाने की धमकी दी जा रही है. कर्मचारी लंबे अर्से से अमेरिकन कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं, ऐसे में उन्हें कैसे हटाया जा सकता है. इस मामले में प्रशासन काे कार्रवाई करनी चाहिए.