जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल बुधवार की सुबह जन्मा नवजात शाम में गायब हो गया. बच्चे की नानी को झांसा देकर एक महिला नवजात को लेकर फरार हो गयी.
यह जानकारी मिलने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और इसकी शिकायत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी से की. उपाधीक्षक ने होमगार्ड के जवानों को बुला कर परिजनों को थाना लेकर जाने को कहा. जब परिजन इसकी शिकायत करने साकची थाना पहुंचे, तो उन लोगों को सीतारामडेरा थाना जाने को कह कर लौटा दिया गया. दरअसल, बुधवार अल सुबह करीब तीन बजे चाईबासा बड़ाजोड़ा गुइरा निवासी नरूप पूर्ति अपनी पत्नी मंगेला पूर्ति को लेकर प्रसव के लिए एमजीएम पहुंचा. करीब छह से सात बजे के बीच सर्जरी से अस्पताल में एक बच्ची का जन्म हुआ.