जमशेदपुर : झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग की अोर से हिंदी दिवस के अवसर पर लघु कथा व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए दो कैटेगरी में प्रतियोगिता होना तय किया गया है.
Advertisement
लघु कथा व निबंध लिखें मिलेगा नकद पुरस्कार
जमशेदपुर : झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग की अोर से हिंदी दिवस के अवसर पर लघु कथा व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए दो कैटेगरी में प्रतियोगिता होना तय किया गया है. विभाग की अोर से जारी पत्र के अनुसार निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय […]
विभाग की अोर से जारी पत्र के अनुसार निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय आयुष्मान भारत योजना है. इसमें सिर्फ झारखंड के निवासी ही शामिल हो सकते हैं. उक्त विषय पर निबंध लिखने वाले प्रथम तीन प्रतिभागी को क्रमश: 10000, 5000 और 3000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा.
जबकि शिक्षा अौर समाज से जुड़े विषय पर लघुकथा लेखन प्रतियोगिता में आठवीं से दसवीं क्लास तक के राज्य के सरकारी, प्राइवेट व किसी भी कोटि के स्कूल के बच्चे शामिल हो सकते हैं. इसमें प्रथम पुरस्कार 5,000, द्वितीय पुरस्कार 3000 व तृतीय पुरस्कार 2000 रुपये दिये जायेंगे.
विद्यार्थी को अपने स्कूल के प्रिंसिपल से अग्रसारित करवा कर लघु कथा भेजना सुनिश्चित किया गया है. लेख व लघु कथा कॉपी पेस्ट नहीं हो इसे ध्यान में रखने को कहा गया है.
लिखने के बाद उसे 29 अगस्त तक एक लिफाफे में भरकर निबंध लेखन प्रतियोगिता व लघु कथा लेखन प्रतियोगिता 2019 लिफाफे पर लिख कर संयुक्त सचिव, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट भवन धुर्वा रांची के पते पर डाक के माध्यम से भेजना है. इसके अलावा dopjharkhand@gmail.com पर पीडीएफ फाइल भेज सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement