जमशेदपुर :उलीडीह के ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को वाहन पार्किंग विवाद में दो युवकों ने गोलुमरी केबुल टाउन के ट्रांसपोर्टर बिट्टू तिवारी पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे ट्रांसपोर्टर के सिर में गंभीर चोट लगी है. इसके बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी व चालक जुट गये और दो युवकों की पिटायी कर कार्यालय में बंद कर दिया.
सूचना मिलने पर पहुंची उलीडीह पुलिस दोनों को थाने ले गयी. पकड़े गये विक्रम सिंह व दीपक मिश्रा पारडीह के रहने वाले हैं. वहीं, घायल बिट्टू तिवारी का एमजीएम में इलाज कराया गया. बिट्टू के अनुसार उनका यूनिवर्सल ट्रांसपोर्ट है. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय के समक्ष उनका ट्रेलर खड़ा था, उसके पीछे भी एक ट्रेलर खड़ा था. इसी बीच कुछ लोग पहुंचे और चालक से गाड़ी हटाने को लेकर गाली-गलौज करने लगे, उन्होंने समझाकर कर उन्हें भेज दिया और अपने कार्यालय चले गये. कुछ देर बाद दोनों युवक फिर से पहुंचे और हंगामा करने लगे. हंगामा सुनकर वे बाहर निकले, तो युवकों ने उन पर हमला कर दिया.