जमशेदपुर : सेंट्रल एक्साइज जीएसटी के आयुक्त अजय कुमार पांडेय का तबादला रायपुर हाे गया है. आयुक्त अजय कुमार ने साेशल मीडिया के माध्यम से उक्त जानकारी दी है. अजय पांडेय काे रायपुर के एडिशनल डायरेक्टर जेनरल जीएसटी इंटेलीजेंस बनाया गया है.
जमशेदपुर में फिलहाल नये आयुक्त की नियुक्ति नहीं की गयी है. जब तक नये आयुक्त की नियुक्ति नहीं हाे जाती, तब तक रांची कार्यालय के अधिकारी इसके चार्ज में रहेंगे. अजय कुमार पांडेय दाे साल पहले रायपुर से जमशेदपुर में नियुक्त किये गये थे.