12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : गुजरात की कंपनी में बंधक बने बहरागोड़ा के 13 मजदूर सकुशल लौटे

Jamshedpur News : गुजरात की एक टाइल्स कंपनी में बंधक बनाये गये बहरागोड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 13 प्रवासी श्रमिक शुक्रवार को सकुशल अपने घर लौट आये.

मुख्यमंत्री, कुणाल षाड़ंगी और जिला प्रशासन का जताया आभार

Jamshedpur News :

गुजरात की एक टाइल्स कंपनी में बंधक बनाये गये बहरागोड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 13 प्रवासी श्रमिक शुक्रवार को सकुशल अपने घर लौट आये. पूर्व विधायक सह झामुमो के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी मटिहाना गांव में श्रमिकों व उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. इस अवसर पर लौटे प्रवासी श्रमिकों में दासो टुडू, सुनील बेसरा, विकास मुंडा, राजू मुंडा, गुना हांसदा, शिव सिंह, दूला हांसदा, स्वपन पातर, सोमू पातर, आशीष नायक, खखन पातर, जोगी मुंडा व बुद्धदेव मुंडा सहित राहुल बाजपेयी, बुद्धदेव साहू तथा श्रमिकों के परिजन उपस्थित थे. सकुशल घर वापसी पर श्रमिकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कुणाल षाड़ंगी और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.

कंपनी परिसर से बाहर निकलने की नहीं थी अनुमति, प्रताड़ित करता था सुपरवाइजर

श्रमिकों ने बताया कि कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा उन्हें आये दिन प्रताड़ित किया जाता था और सबसे गंभीर बात यह थी कि उन्हें कंपनी परिसर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी, जिससे वे एक तरह से बंधुआ मजदूर बन गये थे. उन्होंने किसी तरह मोबाइल पर परिजनों से संपर्क कर मदद की गुहार लगायी थी. तब श्रमिकों के परिजनों ने बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और झामुमो के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से मुलाकात की और मदद मांगी. श्री षाड़ंगी ने इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल पहल करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूरे मामले से अवगत कराया. हेमंत सोरेन ने गुजरात सरकार से संपर्क साधा और सभी 13 प्रवासी श्रमिकों को मुक्त कराकर सुरक्षित उनके घर वापस भेजने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के इस प्रभावी हस्तक्षेप के बाद, बंधक बने ये सभी श्रमिक शुक्रवार को सुरक्षित अपने घर लौट आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel