जमशेदपुर : जेएमटी में कार्यरत ठेका कर्मचारी धनु मार्डी की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में रविवार को पीड़ित परिवार को आठ लाख रुपये का मुआवजा देने पर सहमति बनी.
Advertisement
धानु मार्डी के परिवार को मिला आठ लाख मुआवजा
जमशेदपुर : जेएमटी में कार्यरत ठेका कर्मचारी धनु मार्डी की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में रविवार को पीड़ित परिवार को आठ लाख रुपये का मुआवजा देने पर सहमति बनी. जेएमटी प्रबंधन के समक्ष ठेका कंपनी गुड़िया इंटरप्राइजेज और पीड़ित परिवार के बीच समझाैता हुआ. इसमें कर्मचारी की पत्नी को ठेका कंपनी में योग्यता […]
जेएमटी प्रबंधन के समक्ष ठेका कंपनी गुड़िया इंटरप्राइजेज और पीड़ित परिवार के बीच समझाैता हुआ. इसमें कर्मचारी की पत्नी को ठेका कंपनी में योग्यता के अनुसार नौकरी देने पर सहमति बनी. समझौते के अनुसार मृतक की पत्नी लक्ष्मी मार्डी को दो लाख तथा बेटी सिमरन मार्डी व अनुष्का मार्डी को तीन-तीन लाख रुपये का चेक देने का निर्णय लिया गया.
इस बात पर भी सहमति बनी कि भविष्य में पीड़ित परिवार की ओर से इस मामले में किसी तरह का विवाद खड़ा नहीं किया जायेगा. समझौते में लिखा गया कि अगर गुड़िया इंटरप्राइजेज का कार्यादेश जेएमटी में खत्म हो जाता है, तो पत्नी को कंपनी के दूसरे ठेकेदार के अंतर्गत योग्यता के अनुसार समायोजित कराया जायेगा. मरने वाले कर्मचारी के दाह संस्कार के लिए 15 हजार की राशि देने पर सहमति बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement