जमशेदपुर : शहर के एक प्रेमी जोड़े का संघर्ष रंग लाया और आखिरकार महिला थाना में युवक व युवती के परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार हो गये. गुरुवार को युवक-युवती ने महिला थाना में आकर लिखित तौर यह जानकारी दी कि दोनों शादी करने जा रहे हैं और इसके लिए परिजन तैयार हैं. घटना कदमा थाना क्षेत्र की है.
कदमा भाटिया बस्ती निवासी सोनी बनर्जी को कोवाली के आकाश गोप के साथ तीन साल से प्रेम था. प्रेम संंबंध की बात वैवाहिक जीवन तय करने तक पहुंची, लेकिन दोनों परिवार के लोगों ने इस रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया. लड़का पक्ष भी शादी को तैयार नहीं था. बात कदमा थाने से होते हुए महिला थाने तक पहुंची. दोनों पक्ष को थाना बुलाकर काउंसेलिंग की गयी. अंतत: युवक-युवती के बीच के प्रेम को देखकर परिजन तैयार हो गये. गुरुवार को महिला थाना पहुंचे प्रेमी युगल ने बताया कि वे कोर्ट मैरेज के बाद विधि-विधान से शादी करेंगे.