जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना से 800 मीटर दूर पुड़ीहासा गांव में रविवार की सुबह किशोरी (15) की तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने महिला (65) को डायन बता बंधक बना लिया. बच्ची को उसके पिता उदय टुडू व परिवार के लोग तांत्रिक के पास ले गये. घटना की जानकारी सुंदरनगर पुलिस को दोपहर एक बजे मिली. एएसआई इनोसेंट मरांडी पुलिसकर्मियों के साथ पुड़ीहासा पहुंचे, ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह को दी.
Advertisement
डायन बताकर महिला को बंधक बनाया, छुड़ाने गयी पुलिस को घेरा, हाथापाई
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना से 800 मीटर दूर पुड़ीहासा गांव में रविवार की सुबह किशोरी (15) की तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने महिला (65) को डायन बता बंधक बना लिया. बच्ची को उसके पिता उदय टुडू व परिवार के लोग तांत्रिक के पास ले गये. घटना की जानकारी सुंदरनगर पुलिस को दोपहर एक बजे मिली. […]
थाना प्रभारी दल-बल के साथ दोपहर 1.30 बजे गांव पहुंचे. उन्होंने महिला को पीसीआर वैन में बैठा लिया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. पुलिस जीप के आगे सो गये. उनका कहना था कि बच्ची जब तक स्वस्थ होकर घर नहीं आती, महिला को जाने नहीं दिया जायेगा. भीड़ ने पुलिस से हाथापाई की. पथराव भी किया. ढाई घंटे के प्रयास के बाद महिला को थाने लाया गया. पुलिस ने कहा कि भीड़ में शामिल लोगों की पहचान कर मामला दर्ज किया जाएगा.
बेटी के घर रहती है महिला : महिला मूल रूप से ओड़िशा की रहने वाली है. उसकी बेटी की शादी पुड़ीहासा गांव में है. पति के देहांत के बाद से वह मानसिक रूप से बीमार है, इसलिए बेटी उसे अपने घर ले आयी. पिछले डेढ़ साल से वह इसी गांव में रह रही है. बेटी ने बताया, मां तंबाकू खाती है. इससे उसका प्रेसर बढ़ जाता है और वह बच्चों से झगड़ा करने लगती है. वह तंत्र-मंत्र नहीं करती है.
सुंदरनगर थाना से 800 मी दूर पुड़ीहासा का मामला
ढाई घंटे के प्रयास के बाद महिला को पुलिस ने थाने लाया
सुंदरनगर थाना प्रभारी से भिड़े ग्रामीण, किया पथराव
डायन बता बुजुर्ग महिला को बंधक बनाया गया था. पुलिस टीम उसे छुड़ाने गयी तो भीड़ ने हाथापाई की. महिला को सुरक्षित थाना लाये. भीड़ को उकसाने व पथराव करने वालाें पर कार्रवाई होगी.
आलोक रंजन, डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement