जमशेदपुर : पीएम आवास योजना (घटक-3 : अफोर्डेबल हाउस इन पार्टनशिप) से जुगसलाई हरिजन बस्ती में पांच ब्लॉक में 96 फ्लैट का निर्माण किया जायेगा. जी4 श्रेणी के फ्लैट में प्रत्येक में दो रूम, किचेन, शौचालय, बिजली, पानी, ड्रेनेज, सिवरेज, रोड, स्ट्रीट लाइट आदि की सुविधा रहेगी.
यह जानकारी जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव ने दी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर एक एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित की गयी है. प्रत्येक फ्लैट पर 2.50 लाख रुपये सरकार सब्सिडी देगी और पांच लाख लाभुक को बैंक ऋण के माध्यम से देना पड़ेगा.
इसको लेकर शुक्रवार को जुगसलाई नगर परिषद प्रशासन, एजेंसी व बैंकर्स की संयुक्त टीम ने हरिजन बस्ती का निरीक्षण लोगों से मिलकर उनकी काउंसेलिंग करने के साथ ही फ्लैट लेने के लिए प्रेरित किया. टीम ने इओ जेपी यादव के अलावा सिटी मैनेजर रजनीश लाल, कंस्लटेंट मेसर्स श्रेयी इंफ्रा के पदाधिकारी मौजूद थे.