जमशेदपुर : शुक्रवार शाम तेज हवा और बारिश के बीच वज्रपात से जवाहरनगर सब स्टेशन में लगा 5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. इससे जवाहरनगर, माधवबाग कॉलोनी समेत मानगो के सात इलाकों में बिजली गुल हो गयी. रात करीब सात बजे कालीमंदिर सब स्टेशन से प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति दी गयी.
बिजली आपूर्ति प्रभावित होने का असर जलापूूर्ति पर भी पड़ा. डिमना 2 फीडर के 11 केवी लाइन पर नारियल पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही. वहीं, खड़ंगाझाड़, बिरसानगर में रात नौ बजे तक बिजली ठप रहने से जलापूर्ति प्रभावित रही है. आंधी के कारण गोलमुरी व गम्हरिया ग्रिड से आधे घंटे तक बिजली बंद कर दी गयी थी.