आदित्यपुर : तमाड़ में सड़क दुर्घटना की घटना पर मृतक भाजपा कार्यकर्ता सह व्यवसायी पंकज झा के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से परिवार वालों ने की है. परिजनों के अनुसार घटना के वक्त पंकज के साथ गाड़ी में चालक दीपक व दो मजदूर भी था, लेकिन घटना के बाद से कोई सामने नहीं आ रहा है. चालक के परिवार के लोग भी अपने घर को छोड़ भाग गये हैं.
Advertisement
पंकज के परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, जांच हो
आदित्यपुर : तमाड़ में सड़क दुर्घटना की घटना पर मृतक भाजपा कार्यकर्ता सह व्यवसायी पंकज झा के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से परिवार वालों ने की है. परिजनों के अनुसार घटना के वक्त पंकज के साथ गाड़ी में चालक […]
इससे परिवार वालों को शक बढ़ता जा रहा है. बताया गया है कि घटना के बाद तमाड़ पुलिस द्वारा चालक को हिरासत में भी लिया गया, लेकिन मामूली पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. परिजनों ने मामले पर तीनों लोगों से कड़ाई से पूछताछ करने की मांग की है.
चालक का परिजन भी घर में नहीं. परिजनों ने बताया कि चालक दीपक का परिवार कल ही कहीं चला गया. आज जब उसे पुलिस ने छोड़ दिया उसके बाद उसने आदित्यपुर आने की बात कही थी. वहीं सभी चालक का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आया. वहीं दूसरी ओर से गाड़ी में मौजूद दो मजदूर से भी बातचीत नहीं हो पा रही है.
पंकज के घर पहुंचे पूर्व सांसद गिलुवा व उपमेयर अमित सिंह, दिया न्याय दिलाने का भरोसा
घटना की सूचना पाकर रविवार की शाम प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व नगर निगम के उपमेयर अमित सिंह पंकज के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटना पर दुःख प्रकट किया. साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाया.
वहीं परिजनों की मांग को गंभीरता से लेते हुए तमाड़ थाना प्रभारी से बात कर घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली. थाना प्रभारी ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधा प्रदान कराने की भी गुहार लगायी. इस मौके पर एलबीएस सक्सेना, कृष्ण मुरारी झा, ललन तिवारी, राकेश सिंह, छोटू पासवान, अनिल झा, रमन चौधरी, सुधीर सिंह, सतीश शर्मा, नुनुआराम मिश्रा, सुनील सिंह, रंजन दास, अमितेश आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement