रांची : आम आदमी पार्टी ने झारखंड में आरटीआई एक्टिविस्ट दिनेश महतो को जमशेदपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. कुछ और लोकसभा सीटों पर झारखंड अपने प्रत्याशी उतार सकती है. AAP के झारखंड प्रदेश संयोजक जय शंकर चौधरी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
रांची स्थित प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी ने यह घोषणा की. श्री चौधरी ने बताया कि प्रदेश कार्य समिति की अनुशंसा के बाद केंद्रीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने दिनेश महतो के नाम पर मुहर लगायी.
जय शंकर चौधरी ने कहा कि जमशेदपुर में महागठबंधन का ढुलमुल रवैया है. यह एक तरह से भाजपा को वॉकओवर देने की तैयारी थी. इसलिए आम आदमी पार्टी ने एक ईमानदार और जुझारू उम्मीदवार उतारने का निश्चय किया. उन्होंने भाजपा को लोकतंत्र विरोधी और संविधान विरोधी बताते हुए दावा किया कि उनका उम्मीदवार सत्ताधारी दल के प्रत्याशी को पराजित करेगा.
कहा कि जमशेदपुर लोकसभा सीट पर दिनेश महतो एक कद्दावर भूमि पुत्र के रूप में सीधे भाजपा को टक्कर देंगे. उन्होंने जमशेदपुर की जनता से अपील की कि इस बार आम आदमी पार्टी को पूर्ण जनमत देकर देश का लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में दिनेश महतो को विजयी बनायें.
आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि पार्टी राज्य की हर सीट का बारीकी से विश्लेषण कर रही है. उन्हें जहां भी ऐसा लगेगा कि महागठबंधन के लोग भाजपा को सेफ पैसेज दे रहे हैं, वहां AAP अपना दमदार उम्मीदवार देगी.
दिनेश महतो की पहचान
आप के संयोजक ने कहा कि दिनेश महतो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले कोल्हान और झारखंड के जाने-माने आरटीआई कार्यकर्ता हैं. पिछले 12 वर्ष से भी ज्यादा समय से वे सिंहभूम और जमशेदपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहे हैं. अभी तक उन्होंने 10 अधिकारी समेत 40 से ज्यादा भ्रष्टचारियों को जेल भिजवाया और सरकारी योजनाओं के 10 करोड़ रुपये से ज्यादा धन जो भ्रष्ट लोगों की जेब में चले गये थे, को सरकारी खजाने में वापस करवाया.
श्री चौधरी ने कहा कि किसानों को उनका अधिकार दिलाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले इस योद्धा को राष्ट्रीय अब्दुल कलाम एक्सलेंस पुरस्कार समेत कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं. 46 वर्षीय दिनेश महतो मूलतः पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड स्थित कोवाली पंचायत के चडराडीह गांव के रहने वाले हैं. साढ़े चार साल से पूर्वी सिंहभूम जिला के आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक हैं.
दिनेश का दावा : भाजपा से होगी सीधी टक्कर
‘आप’ के उम्मीदवार दिनेश महतो ने कहा कि जमशेदपुर सीट पर अब भाजपा बनाम आम आदमी पार्टी की सीधी टक्कर होगी. उन्होंने कहा कि वे मुद्दों की राजनीति पर चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ये चुनाव भाजपा का भ्रष्टाचार बनाम आम आदमी की ईमानदार राजनीति, जुमला एवं फर्जी विकास बनाम दिल्ली की शिक्षा-स्वास्थ्य एवं वास्तविक विकास मॉडल, धार्मिक नफरत बनाम भाईचारा तथा लोकतंत्र-संविधान की हत्या बनाम लोकतंत्र-संविधान की रक्षा जैसे मुद्दों पर लड़ा जायेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘आप’ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मुंडा, प्रेम कुमार, पवन पांडेय एवं परवेज सहजाद, प्रदेश सचिव राजन कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष आलोक शरण, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, प्रदेश संयुक्त सचिव यास्मीन लाल एवं सुनील चौधरी, पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन खान, रांची के लोकसभा प्रभारी वसीम खान, रांची के जिला संयोजक जितेंदर महतो, महानगर प्रभारी अंजन वर्मा एवं रांची महानगर संयोजक अजय मेहता मौजूद थे.