जमशेदपुर : धनबाद की नेशनल आर्चर मिनी टुडू की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बुधवार को मिनी स्कूटी से धनबाद के डिगवाडीह से अपने घर झरिया लौट रही थी, तभी अचानक वह गिर पड़ी और डिवाइडर से टकरा गयीं.
इसके बाद शाम चार बजे उनको जामाडोबा स्थित टाटा जेनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) रेफर कर दिया. जैसे मिनी अपने परिजन के साथ टाटा मेन हॉस्पिटल पहुंचीं, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.