जमशेदपुर : मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में मागे पर्व को लेकर छात्रों के दो गुट आमने-सामने हैं. बुधवार को आॅल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने मिला.
इस दौरान छात्रों ने कहा कि कॉलेज में होने वाले मागे पर्व में पूर्व छात्र नेता हेमंत पाठक की ओर से हस्तक्षेप किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की ओर से मामले में समाधान की मांग की गयी. वीसी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में के कलुंडिया, सेलाय सुंडी, उदय मुर्मू, दिनकर कच्छप आदि शामिल रहे.
वीसी ने छात्रों को आश्वसान दिया कि छात्र अपना पर्व मनायें. विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं डालने दिया जायेगा. अगर इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन की जाती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.