जमशेदपुर : जैक की अोर से ली जा रही 8वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है और परीक्षार्थियों का मॉक टेस्ट लिया जा रहा है. वहीं, जैक ने प्रश्न पत्र को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
उक्त प्रश्न पत्र के आधार पर सभी स्कूलों में बच्चों को प्रैक्टिस करवायी जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान न ही बच्चों को मोबाइल लेकर परीक्षा हॉल में आना है अौर न ही वीक्षक को ही इस्तेमाल करना है. परीक्षा सुबह 10 बजे होगी, लेकिन प्रश्न पत्र 9.45 में दे दिया जायेगा.
15 मिनट का समय प्रश्न पत्र को देखने के लिए होगा. तीन घंटे की परीक्षा होगी. परीक्षा के बाद केंद्राधीक्षक व वीक्षक संयुक्त रूप से उत्तर पुस्तिका को सील करेंगे अौर उसे संबंधित प्रखंड शिक्षा संसाधन केंद्र में पहुंचाया जायेगा. कॉपियों का मूल्यांकन प्रखंड संसाधन केंद्र में ही होगा. जिस स्कूल में परीक्षा होगी वीक्षण कार्य में उसी स्कूल के शिक्षकों को नहीं लगाया जायेगा.
मूल्यांकन का कार्य प्रखंड शिक्षा संसाधन केंद्र में होगा, जहां अलग-अलग शिक्षकों को अलग-अलग स्कूलों की कॉपी जांचने के लिए दी जायेगी. इस कार्य में जिन शिक्षकों को लगाया जायेगा, उसकी सूची जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध करवाने का आदेश दिया गया है.
जिला शिक्षा विभाग पहुंचा प्रश्न पत्र :
आठवीं व नौवीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर जैक ने सभी जिलों में प्रश्न पत्र भेजना शुरू कर दिया है. प्रश्न पत्र की एक खेप एक ट्रक के जरिये गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचा. सभी प्रश्न पत्रों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है. वहां से विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपलों को सील बंद लिफाफे में वितरित किया जायेगा.