जमशेदपुर : खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को विश्व कैंसर डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने किया. उपस्थित डॉक्टरों व कर्मचारियों को अपने संबोधन में सिविल सर्जन ने कहा कि जानकारी के अभाव में कैंसर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. इसे लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
अगर कैंसर का कोई मरीज मिलता है तो उसकी तुरंत जांच कर इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में कैंसर की जांच की जाती है. अब तक अस्पताल में 500 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने सरकार द्वारा मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी.
कार्यक्रम में मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल ने बताया कि जिले में कैंसर के मरीजों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है. इसमें मुंह के कैंसर के अधिक मामले है. इसका मुख्य कारण तंबाकू, सिगरेट, खैनी है. युवाओं को जागरूक कर सभी आदतों से छुटकारा दिलाया जा सकता है. कार्यक्रम में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वीणा सिंह, डीपीएम निर्मल कुमार सहित सभी ब्लॉक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी शामिल थे.