जमशेदपुर : जिले के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं में बच्चेदानी का कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 10 में दो ग्रामीण महिलाओं को हो रहा है बच्चेदानी का कैंसर. यह कहना है शहर के जानेमाने कैंसर विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार का.
Advertisement
जमशेदपुर : ग्रामीण महिलाओं में बढ़ रहा है बच्चेदानी का कैंसर
जमशेदपुर : जिले के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं में बच्चेदानी का कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 10 में दो ग्रामीण महिलाओं को हो रहा है बच्चेदानी का कैंसर. यह कहना है शहर के जानेमाने कैंसर विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार का. इसकी वजह इन्फेक्शन और जानकारी के अभाव में इलाज में देरी होना […]
इसकी वजह इन्फेक्शन और जानकारी के अभाव में इलाज में देरी होना बताते हैं. डॉ अमित के मुताबिक भारत के कैंसर मरीजों में एक तिहाई गर्भाशय के कैंसर से पीड़ित हैं. 30 से 45 साल की उम्र की महिलाओं में इसका खतरा ज्यादा होता है.
देश में हर साल सवा लाख महिलाओं को बच्चेदानी का कैंसर होता है और इन में से 62 हजार की मौत हो जाती है. डॉ अमित कुमार ने बताया कि यह कैंसर एचपीवी (ह्यूमन पौपीलोमा वायरस) से फैलता है. अगर सही समय पर इलाज हो तो इस वायरस को खत्म भी किया जा सकता है. महिलाओं को 30 साल के बाद एचपीवी की जांच नियमित रूप से करानी चाहिए.
इसके अलावा कैंसर से बचाव के लिए बना टीका लगवाने से भी इससे काफी हद तक बचा जा सकता है. डाॅ अमित के अनुसार शहरी क्षेत्रों में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर ज्यादा हो रहा है. आठ में एक महिला मरीजों में ब्रेस्ट कैंसर की शिकायत मिल रही हैं.
हर साल बढ़ रहे हैं कैंसर के मरीज : शहर के एमजीएम व एमटीएमएच कैंसर अस्पताल से मिले आंकड़े का विश्लेषण करने से पता चलता है कि हर साल कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डॉ अमित कुमार ने बताया कि जानकारी के अभाव में लोग सही समय पर इलाज कराने के लिए नहीं आते हैं या जब आते हैं तब तक काफी देर हो जाती है. ऐसे में उनका इलाज करना काफी खतरनाक हो जाता है.
एमजीएम में होती है नि:शुल्क कैंसर जांच : एमजीएम में कैंसर के मरीजों की जांच व काफी हद तक इलाज नि:शुल्क किया जाता है. केमो थेरेपी, बायोसपी, सिटी स्कैन सहित अन्य इलाज नि:शुल्क है. अगर छोटा कैंसर है तो अस्पताल के सर्जरी विभाग के साथ मिलकर उनका ऑपरेशन भी किया जाता है.
इस बारे में डॉ अरुण कुमार ने बताया कि यहां प्रतिदिन कैंसर से संबंधित जानकारी लेने व इलाज कराने के लिए 10 से 15 लोग आते है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में जल्द 50 बेड का कैंसर अस्पताल खुलने जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार से राशि उपलब्ध करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement