जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर में झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने उच्च शिक्षा में विभागवार 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम व केंद्र सरकार की नौकरी में 10 प्रतिशत आर्थिक आधार पर सवर्ण को आरक्षण देने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान रोस्टर बिल भी जलाया गया.
विराेध सभा में सुनील हेंब्रम ने कहा महासभा दोनों निर्णय को सामाजिक न्याय का विरोधी मानती है. इसलिए दोनों निर्णय अविलंब वापस लिये जाये अन्यथा पूरे झारखंड में सघन जन अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
दीपक रंजीत ने कहा कि केंद्र सरकार एसटी,एससी, ओबीसी विरोधी कार्य कर रही है. इसका आने वाले दिनों में हिसाब चुकता किया जायेगा. कार्यक्रम में कृष्णा लोहार, ललन प्रसाद, कुमारचंद्र मार्डी, मंथन, डेमका सोय, मिनोती सिंह, कांडे कालुंडिया, सुपर्णा सोरेन, मोनिका कुजूर, लोखी मुर्मू, सुमित्रा हांसदा, सुकू हांसदा, अंजु गागराई आदि मौजूद थे.