Advertisement
दहेज प्रताड़ना की शिकायत करने को थाने पहुंची विवाहिता, हंगामा, थाने में मायका व ससुराल पक्ष भिड़े
जमशेदपुर : ससुराल में दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर बिष्टुपुर थाना शिकायत करने पहुंची विवाहिता के पीछे-पीछे आये मायके और ससुराल के लोग आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष शांत हुए. घटना रविवार की है. बिष्टुपुर रामदास भट्ठा निवासी फरहा नाज रविवार को ससुराल […]
जमशेदपुर : ससुराल में दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर बिष्टुपुर थाना शिकायत करने पहुंची विवाहिता के पीछे-पीछे आये मायके और ससुराल के लोग आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष शांत हुए. घटना रविवार की है.
बिष्टुपुर रामदास भट्ठा निवासी फरहा नाज रविवार को ससुराल वालों के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने पहुंची थी.
फरहा नाज ने लिखित शिकायत में अपने ससुर सारिक अहमद, जेठ तबरेज आलम, ननद तब्बसुम और बबली पर प्रताड़ना का अारोप लगाया है. फरहा ने बताया कि तीन साल पूर्व उसकी शादी सारिक अहमद के बेटे अहमद से हुई थी. पति सऊदी अरब में नौकरी करने चले गये.
उसके बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करने लगे. कई बार फरहा के परिवार के लोगों ने उनकी मांग पूरी की. बार-बार मांग बढ़ने से फरहा के मायके वाले परेशान हो गये.
फरहा रविवार को शिकायत करने निकल रही थी, तो ससुर ने उसकी गाड़ी के चक्का की हवा निकाल दी और मारपीट करने का प्रयास किया. उसके बाद फरहा जैसे-तैसे थाना पहुंची. उसके थाना मायके और ससुराल पक्ष के लोग भी थाना पहुंच गये और आपस में भिड़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement