Advertisement
जमशेदपुर : चांडिल-झाड़ग्राम नयी रेल लाइन जल्द बिछेगी
जमशेदपुर : झारखंड-बंगाल के बीच चांडिल, बोड़ाम, पटमदा, कटिंग, बंदवान भाया झाड़ग्राम नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक दपू रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को 130.05 किलोमीटर रेल लाइन के लिए रेलवे इंजीनियरिंग सह यातायात सर्वेक्षण कर 1844 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था. उक्त रूट पर रेल लाइन बिछाने को […]
जमशेदपुर : झारखंड-बंगाल के बीच चांडिल, बोड़ाम, पटमदा, कटिंग, बंदवान भाया झाड़ग्राम नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक दपू रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को 130.05 किलोमीटर रेल लाइन के लिए रेलवे इंजीनियरिंग सह यातायात सर्वेक्षण कर 1844 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था. उक्त रूट पर रेल लाइन बिछाने को लेकर बोर्ड के नये दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए दपू रेल के महाप्रबंधक के हस्ताक्षर से बोर्ड को गत माह (दिसंबर 2018 में) विस्तृत जरूरी रिपोर्ट के साथ एक प्रस्ताव भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड से प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने पर रेल लाइन बिछाने का काम शुरू किया जायेगा.
चांडिल, बोड़ाम, पटमदा, कटिंग, बंदवान भाया झाड़ग्राम के बीच 130.5 किलोमीटर लंबी नयी रेल लाइन के लिए रेलवे बोर्ड ने कुछ निर्देश अौर रिपोर्ट मांगी थी. सभी अनुदेश का अनुपालन कर रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट भेजा गया है.
पूर्णेंदू एस मिश्रा, महाप्रबंधक, दपू रेलवे, गार्डेनरीच, कोलकाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement