Advertisement
जमशेदपुर : दिनदहाड़े टाटा मोटर्स कर्मी के घर 10 लाख के जेवरात और नकदी की चोरी
जमशेदपुर : गोविंदपुर पटेल स्कूल के समीप रंजन सरकार के घर (202/2/1) के पीछे की गेट काटकर चोरों ने दिनदहाड़े 10 लाख के जेवर और 70 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली. घटना रविवार की सुबह 11 बजे से दो बजे के बीच की है. रंजन ने गोविंदपुर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज […]
जमशेदपुर : गोविंदपुर पटेल स्कूल के समीप रंजन सरकार के घर (202/2/1) के पीछे की गेट काटकर चोरों ने दिनदहाड़े 10 लाख के जेवर और 70 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली. घटना रविवार की सुबह 11 बजे से दो बजे के बीच की है. रंजन ने गोविंदपुर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
टाटा मोटर्स कर्मचारी रंजन सरकार ने बताया कि रविवार की सुबह 11 बजे वह अपनी पत्नी साथी सरकार के साथ काशीडीह स्थित सत्संग में शामिल होने गये थे. दोपहर करीब दो बजे वापस घर लौटे तो देखा कि कमरे में रखी अलमारी का पूरा सामान बिखरा पड़ा है. पलंग से भी सामान बाहर निकाल कर चोरों ने बिखेर दिया था.
अलमारी तोड़ कर चोर सभी जेवर ले गये. अलमारी में रखे जेवर के अलावा अन्य सामान भी चोर ले गये. रंजन ने अपने पड़ोस में रहने वाले भाई और आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी.
रंजन ने बताया कि उनका घर मेन रोड पर ही है. रोड पर घर होने के बाद भी दिनदहाड़े चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस गश्त के बाद भी दिनदहाड़े चोरी हो जा रही है. रंजन ने बताया कि सत्संग में जाने से पूर्व वह पड़ोस में रहने वाले बड़े भाई को बता कर गये थे.
पूजा घर को भी बिखेरा, पीछे के रास्ते से घुसे चोर. चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला. पूजा घर को भी नहीं छोड़ा. पूजा घर में रखे सामान और दराज को भी बिखेर दिया. हालांकि पूजा के कमरे से कोई सामान नहीं मिला.
रंजन ने बताया कि चोर पीछे नाला की ओर से आंगन में आये. इसके बाद पीछे लोहे के गेट के चादर को सब्बल से काट कर भीतर घुसे. इसके बाद दो अलमारी और अन्य बक्से को तोड़कर जेवर निकाल लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement