10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा से कोई समझाैता नहीं, 81 सीटों पर लड़ेगी आजसू

2019 में मोदी फैक्टर नहीं चलेगा, लोकसभा में हर सीट पर देंगे मजबूत प्रत्याशी : रामचंद्र सहिस जमशेदपुर/रांची : आजसू पार्टी विधायक दल के सचेतक रामचंद्र सहिस ने कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा के साथ किसी तरह का तालमेल नहीं किया जायेगा. आजसू पार्टी अपने दम पर 81 विधानसभा सीटों पर मजबूत उम्मीदवार […]

2019 में मोदी फैक्टर नहीं चलेगा, लोकसभा में हर सीट पर देंगे मजबूत प्रत्याशी : रामचंद्र सहिस
जमशेदपुर/रांची : आजसू पार्टी विधायक दल के सचेतक रामचंद्र सहिस ने कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा के साथ किसी तरह का तालमेल नहीं किया जायेगा. आजसू पार्टी अपने दम पर 81 विधानसभा सीटों पर मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. लाेकसभा चुनाव में मजबूत प्रत्याशी काे ताकत बनायेगी.
सुदेश महतो जैसा दूरदर्शी और मेहनतकश नेता दूसरा नहीं हो सकता. विधानसभा चुनाव में जुगसलाई से उनकी जीत सुनिश्चित ही नहीं बल्कि मार्जिन काफी अधिक हाेगा. मानगाे स्थित आवास में बुधवार काे पार्टी पदाधिकारियाें के साथ बैठक करने के बाद पत्रकाराें से बातचीत करते हुए जुगसलाई विधायक श्री सहिस ने कहा कि 2019 के चुनाव में माेदी फैक्टर नहीं चलेगा.
हर-हर माेदी, घर-घर माेदी नहीं चलेगा, हिंदू-मुस्लिम के नाम पर जनता काे नहीं ठगा जा सकता है. जाे विकास करेगा, जनता उसी के साथ आगे बढ़ेगी. श्री सहिस ने कहा कि उन्हाेंने विस में किये गये कार्याें की समीक्षा करने के बाद कार्यकर्ताअाें के साथ कई मुद्दाें पर चर्चा की. उन्हाेंने झामुमाे पर हमला करते हुए कहा कि झामुमाे के 20 साल के कार्यकाल काे लाेग देख सकते हैं कि किस कदर लाेगाें ने दहशत में अपना जीवन व्यतीत किया है.
झारखंड में जितनी सक्रियता आजसू पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं की रही है, उतनी किसी और कि नहीं. सुदेश महताे के नेतृत्व में निकली स्वाभिमान यात्रा ने सभी दलाें काे हकीकत समझने पर मजबूर कर दिया. 2019 विस चुनाव में आजसू पार्टी हर हाल में सत्ता पर कब्जा करेगी. संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, वनविहारी महतो, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, मणिक मल्लिक समेत अन्य काफी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विकास मुंडा ने पार्टी की छवि धूमिल की : सहिस
रांची : आजसू पार्टी के महासचिव व विधायक रामचंद्र सहिस ने निलंबित विधायक विकास कुमार मुंडा के खिलाफ मोरचा खोला है. श्री सहिस ने कहा है कि विकास ने ओछी लोकप्रियता पाने और पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. विधायक मुंडा पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे है़ं
विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने के कारण उन्हें उपाध्यक्ष पद से मुक्त किया गया है. पिछले चार वर्षों में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम को विकास मुंडा द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया़ वे स्थानीयता, आरक्षण, सीएनटी-एसपीटी एक्ट जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सदन में आवाज उठाने से दूरी बनाये रखते थे.
इस संबंध में मैंने पार्टी अध्यक्ष को भी अवगत कराया था. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में भी उनके व्यवहार को लेकर काफी रोष है. उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर 2018 को पार्टी कार्यसमिति की बैठक थी, तो आठ दिसंबर को पत्र के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें