Advertisement
पहली मौत पर टीम गठित, दूसरी पर छापेमारी फिर भी नहीं पकड़ाये एक भी झोलाछाप डॉक्टर
जमशेदपुर : बर्मामाइंस और मानगो में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गलत इंजेक्शन देने से मरीजों की मौत के बाद सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने जांच के लिए पहले से गठित तीन सदस्यीय टीम को छापेमारी करने के लिए कहा. इसके बाद शनिवार को टीम में शामिल मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल, आरसीएच पदाधिकारी डॉ साहिर […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस और मानगो में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गलत इंजेक्शन देने से मरीजों की मौत के बाद सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने जांच के लिए पहले से गठित तीन सदस्यीय टीम को छापेमारी करने के लिए कहा. इसके बाद शनिवार को टीम में शामिल मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल, आरसीएच पदाधिकारी डॉ साहिर पाल और कुष्ठ पदाधिकारी डॉ बीएन उषा ने भुइयांडीह में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान टीम को कोई झोलाछाप डॉक्टर नहीं मिला, लेकिन लोगों ने टीम को बताया कि भुइयांडीह में लगभग आधा दर्जन झोलाछाप प्रैक्टिस करते हैं, जिनको टीम ने चिह्नित किया. इसमें डॉ मिश्रा, डॉ बीसी महतो, डॉ शर्मा, डॉ मुन्ना गुप्ता और डॉ रंजन शामिल हैं. इन लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.
टीम के सदस्यों ने बताया कि कार्रवाई को लेकर सबसे पहले सिविल सर्जन को एक पत्र लिखकर जांच टीम के साथ पुलिस बल के लिए संबंधित पदाधिकारी को पत्र लिखने के लिए कहा जायेगा. इसके बाद सभी झोलाछाप पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज कर रहे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मेडिकल ऑफिसर को जिम्मेदारी दी गयी है.
आइएमए ने उपलब्ध करायी थी लिस्ट : दरअसल, स्वास्थ्य सचिव ने झोलाछाप डॉक्टरों को चिह्नित कर उनके खिलाफ क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के सदस्यों ने इन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग सिविल सर्जन से पहले की थी, साथ ही कुछ फर्जी डॉक्टरों के नामों की लिस्ट भी उपलब्ध करायी गयी थी.
आइएमए के सदस्यों ने बताया था कि कई ऐसे फर्जी डॉक्टर है, जो शहर के कई अस्पतालों और नर्सिंग होम में बैठ कर इलाज कर रहे हैं. बताया गया था कि शहर और ग्रामीण इलाकों में कई ऐसे डॉक्टर हैं, जो बिना डिग्री के ही नर्सिंग होम चला रहा हैं. डिमना रोड स्थित शंकोसाई में झोलाछाप डॉ प्रमोद आैर बर्मामाइंस में एक अन्य झोलाछाप डॉक्टर फर्जी डिग्री लेकर इलाज करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement