Advertisement
लिफ्ट के ग्रिल में फंसी महिला, मौत
जमशेदपुर : कदमा थानांतर्गत सिंडिकेट कॉलोनी स्थित फ्लैट नंबर 1932 के संजीव झा के घर में काम करने वाली महिला कुमारी देवी (48)की लिफ्ट में दबने से मौत हो गयी. महिला लिफ्ट में कैसे दबी, इसके बारे में पूरी जानकारी अब तक नहीं मिली है. सोसाइटी के लोग कुमारी देवी को टीएमएच लेकर पहुंचे लेकिन […]
जमशेदपुर : कदमा थानांतर्गत सिंडिकेट कॉलोनी स्थित फ्लैट नंबर 1932 के संजीव झा के घर में काम करने वाली महिला कुमारी देवी (48)की लिफ्ट में दबने से मौत हो गयी. महिला लिफ्ट में कैसे दबी, इसके बारे में पूरी जानकारी अब तक नहीं मिली है. सोसाइटी के लोग कुमारी देवी को टीएमएच लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार की शाम करीब 4.30 बजे की है.
घटना के संबंध में सिंडिकेट कॉलोनी के लोगों के मुताबिक संजीव झा बैंककर्मी है. उनके फ्लैट में कुमारी देवी और उसकी बेटी ममता काम करने रोजाना आती थी. सोमवार की शाम को कुमारी देवी लिफ्ट से चौथे तल्ला पर फ्लैट नंबर 1932 में के लिए आ रही थी. उसी दौरान वह लिफ्ट में फंस गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. फ्लैट में आने वाले लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो आस पास के लोगों ने शोर मचाया.
उसे टीएमएच लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में सोसाइटी के लोगों ने ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. कदमा थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर सिंडिकेट कॉलोनी पहुंच कर मामले की छानबीन की. साथ ही कई लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की.
संजीव झा को नहीं है कोई भी जानकारी
जिस घर में महिला काम करती थी उस घर के मालिक संजीव झा से पूछने पर उन्होंने बताया कि जो महिला उनके घर पर काम करती थी उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. महिला का नाम भी बताने में उन्होंने असमर्थता जतायी. उन्होंने बताया कि घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
घटना जांच का विषय है
थाना प्रभारी. कदमा के थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि लिफ्ट में महिला कैसे फंसी, यह गंभीर मामला है. महिला की मौत के संबंध में गहनता से जांच जरूरी है. हालांकि पुलिस इस संबंध में आस पास के लोगों से पूछताछ कर छानबीन कर रही है. शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement