Advertisement
बिजली चोरी जांचने गयी जेइ समेत तीन बंधक, एसडीओ से दुर्व्यवहार
जमशेदपुर : जुगसलाई के सफीगंज मुहल्ला में बिजली चोरी की जांच करने गयीं कनीय विद्युत अभियंता नीलिमा टोप्पो और दो कर्मियों को पप्पू कुमार व नवीन कुमार ने अपने घर में आधे घंटे बंधक बनाये रखा. विरोध करने पर विद्युत एसडीओ इमरान मुर्तजा से दुर्व्यवहार भी किया गया. एसडीओ ने जब कार्रवाई की चेतावनी दी […]
जमशेदपुर : जुगसलाई के सफीगंज मुहल्ला में बिजली चोरी की जांच करने गयीं कनीय विद्युत अभियंता नीलिमा टोप्पो और दो कर्मियों को पप्पू कुमार व नवीन कुमार ने अपने घर में आधे घंटे बंधक बनाये रखा. विरोध करने पर विद्युत एसडीओ इमरान मुर्तजा से दुर्व्यवहार भी किया गया. एसडीओ ने जब कार्रवाई की चेतावनी दी तो तीनों बंधकों को रिहा कर दिया गया. सहायक विद्युत अभियंता इमरान मुतर्जा के नेतृत्व में टीम जुगसलाई सफीगंज मुहल्ला में बिजली चोरी की जांच के लिए गयी थी.
सुबह करीब एक बजे जब टीम उपभोक्ता पप्पू कुमार के घर पहुंची तो घर की महिलाओं ने घर में किसी पुरुष सदस्य के न होने का बहाना बनाया.
तब महिला अधिकारी होने के कारण जेई नीलिमा टोप्पो जांच के लिए घर के अंदर चली गयीं. इस पर उन्हें और टीम के दो अन्य सदस्यों को पप्पू व नवीन ने घर में बंद कर दिया. रिहा होने के बाद देर शाम जेइ नीलिमा टोप्पो के बयान पर पप्पू कुमार व नवीन कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने, जान मारने की धमकी देने की नामजद प्राथमिकी जुगसलाई थाना में दर्ज करायी गयी है.
दो पर जुर्माना, कनेक्शन काटे
बिजली टीम ने सफीगंज मुहल्ला में मनोज कुमार पांडेय व सतबीर सिंह के घर में बिजली चोरी पकड़ी. मनोज पर 7,200 रु व सतबीर सिंह पर 28,800 रुपये जुर्माना लगाते हुए दोनों का कनेक्शन काटते हुए मामला दर्ज कराया गया है.
बिजली चोरी की जांच करने गयी टीम के जेइ व दो कर्मियों को उपभोक्ता व परिवार को लोगों ने बंधक बनाकर घंटों कार्य बाधित रखा. इसकी प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement