जमशेदपुर : साकची टैंक रोड स्थित संजय इलेक्ट्रिकल में काम करने वाले कर्मचारियों ने गोदाम की नकली चाबी बना कर हजारों रुपये के विद्युत उपकरण व अन्य सामान माल उड़ा लिया. दुकानदार सीतारामडेरा निवासी संजय कुमार ने कर्मी प्रीतम कुमार झा और शुभम उर्फ उत्कर्ष जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने उत्कर्ष को जुगसलाई रामटेकरी रोड स्थित दीपक पटवारी के घर से गिरफ्तार किया है. उत्कर्ष परिवार के साथ दीपक के घर में किराये पर रहता है. चोरी के मामले में उत्कर्ष के घर के सामने रहने वाले गोड्डा निवासी प्रीतम की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने प्रीतम के घर से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है.
बताया जाता है कि चोरी की घटना के बाद दुकानदार संजय सिंह अपने पुत्र सागर और प्रतीक के साथ दो दिन पूर्व जुगसलाई स्थित उत्कर्ष के घर गये थे. उत्कर्ष पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी मां व बहन से मारपीट की और घर से फ्रिज, एलइडी टीवी, मोबाइल फोन आदि सामान उठा ले आये.
रविवार की देर शाम आरोपी की परिजनों को अपना सामान वापस ले जाने का दबाव पुलिस की ओर से बनाया गया. दर्ज मामले के मुताबिक पिछले आठ माह से दोनों ने बिजली दुकान में काम करते थे. दो माह पूर्व वास्तु विहार में एक उद्घाटन समारोह में दुकानदार दोनों कर्मचारी को छोड़कर शामिल होने गये थे.
उसी दिन दोनों ने मिलकर गोदाम से सामानों की चोरी कर ली. दुकान व गोदाम की चाबी प्रीतम लेकर खोलने जाता था. इस कारण प्रीतम ने नकली चाबी बनाकर घटना को अंजाम दिया. दीपावली के दिन गोदाम जाने के बाद दुकानदार ने माल का मिलान कराया, तो कई माल कम मिले. इसके बाद दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला. इसमें दोनों कर्मचारियों की तस्वीरें दिखाई दी. दुकानदार ने दोनों से इसे बारे में जानकारी लेनी चाही, तो दोनों फरार हो गये. इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी.
चोरी गया सामान
40 पीस टेबुल फैन, दो पेटी हेवेल्स कंपनी का मिक्सर, दो पेटी बजाज कंपनी का इंडक्शन, 14 पेटी एक्जॉस्ट फैन, 20 पेटी सीलिंग फैन, चार गीजर की चोरी गोदाम से की गयी थी.
संजय इलेक्ट्रिकल में जुगसलाई निवासी कर्मचारियों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
फरार आरोपी के घर से चोरी का सारा समान बरामद, आठ माह से कर रहे थे दुकान में काम
दुकानदार ने कर्मचारी के परिजनों से की मारपीट, घर का कई सामान उठा लाये
शहर में चोरों के निशाने पर बंद आवास, आधा दर्जन स्थानों पर टूटे ताले
परसुडीह : बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी की चोरी
शहर में बंद घर चोरों के निशाने पर हैं. परसुडीह के प्रमोथ नगर में चोर गिरोह ने दो बंद घरों का ताला काट कर चोरी को अंजाम दिया है. दोनों घटनाओं में चोर जेवर व महंगे सामान ही ले गये. दोनों चोरी की घटनाओं को एक ही गिरोह द्वारा किये जाने की बात पुलिस बता रही है. ताला काटने का तरीका भी दोनों जगह एक समान था. इसके अलावा शहर के सीतारामडेर और कीताडीह में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.