जमशेदपुर : मुसाबनी अंतर्गत हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की छह माइंस खोलने के लिए केंद्र ने क्लियरेंस देने के साथ राज्य सरकार बिडिंग करने का निर्देश दिया है. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बंद पड़े इन सारे माइंस को खोल रही है, जिससे 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. करीब 19 साल बाद राखा माइंस और चापड़ी माइंस में खनन शुरू होगा.
चापड़ी में 1.5 मिलियन टन और राखा माइंस में 2.5 मिलियन टन का अयस्क डिपोजिट है. दोनों खदान एक हजार एकड़ में फैला हुआ है. साथ ही धोबनी का 584 हेक्टेयर जमीन, किशनगढ़िया का 500 हेक्टेयर जमीन, रामचंद्रपुर में 400 हेक्टेयर और पाथरगोड़ा में 400 एकड़ जमीन पर खदान खुलनेवाला है. सांसद विद्युत वरण महतो ने संसद में खदान खोले जाने का मामला उठाया था, जिसके बाद केंद्रीय खनिज मंत्रालय ने पहल की. इसको लेकर पुनरुद्धार योजना लायी गयी थी, जिस पर करीब 2000 करोड़ रुपये खर्च होने थे, अब तक 1200 करोड़ रुपये खर्च करने को मंजूरी दी गयी है. चापड़ी और राखा के माइंस को पर्यावरणीय स्वीकृति मिल गयी है