जमशेदपुर: कदमा थानांतर्गत राम नगर रोड नंबर-5 स्थित सहारा कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर-डीजी/4 में अज्ञात अपराधियों ने तेज हथियार से गर्दन पर वार कर महिला झरना मैती की हत्या कर दी. घटनास्थल पर महिला के दोनों हाथ चादर से बांधे थे और वह अर्धनग्न अवस्था में थी. घटना के वक्त वह घर पर अकेली थी. सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस ने फ्लैट के कमरे को सील कर दिया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.
घटना के संबंध में मृतका के पति किंशुक मैती ने बताया कि मंगलवार को वह दोपहर में करीब 12.30 बजे फ्लैट से निकले थे. इसके बाद करीब 1.30 बजे दोपहर में कुछ सामान लेकर वापस घर आये. थोड़ी देर के बाद फिर करीब 2 बजे वे अपने काम से निकल गये. शाम को करीब सात बजे घर आने पर देखा कि फ्लैट का दरवाजा हल्का सा खुला है. अंदर जाने पर देखा कि पत्नी झरणा मैती का शव ड्राइंग रूम के फर्श पर पड़ा है.
उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे और सिर के पिछले हिस्से में गंभीर रूप से वार किया गया था. कमरे में चारों ओर खून फैला हुआ था. किंशुक मैती ने बताया कि शरीर पर अस्त-व्यस्त थे कपड़े. किंशुक एसएनएस कंपनी में मार्केटिंग का काम करते हैं. घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है. फ्लैट में रहनेवाले लोग भी इस घटना से काफी सहमे हुए हैं.
इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट में जांच-पड़ताल शुरू की. सीआइडी की प्रेमलता को भी मौके पर बुलाया गया. हालांकि पुलिस को कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच के लिए रांची से सीआइडी की टीम बुलायी गयी है. इसके बाद ही कमरा को खोला जायेगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी हेड क्वार्टर-2, सीसीआर डीएसपी, कदमा थाना प्रभारी, सोनारी थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार की सुबह खोजी कुत्ता की सहायता से घटना की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि रांची से सीआइडी की टीम के आने के बाद ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा . इधर पुलिस पारिवारिक विवाद और लूट की घटना को भी ध्यान में रख कर जांच कर रही है. जायेगी. साथ ही रांची से सीआइडी की टीम के आने के बाद ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा .घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी हेड क्वार्टर-2, सीसीआर डीएसपी, कदमा थाना प्रभारी, सोनारी थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.