Advertisement
तूफान को देखते हुए डीएसपी-थानेदार को सतर्क रहने का दिया निर्देश, ”तितली” बरसा सकता है कहर, रहें अलर्ट
जमशेदपुर : ‘तितली’ साइक्लोन को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से 10 से 12 अक्तूबर तक तेज हवा और बारिश के आने की संभावना जतायी गयी है, जिसके बाद एसएसपी अनूप बिरथरे ने सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को अपने-अपने क्षेत्र में बन रहे पूजा पंडाल को देखने की बात कही है. वहीं बारिश […]
जमशेदपुर : ‘तितली’ साइक्लोन को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से 10 से 12 अक्तूबर तक तेज हवा और बारिश के आने की संभावना जतायी गयी है, जिसके बाद एसएसपी अनूप बिरथरे ने सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को अपने-अपने क्षेत्र में बन रहे पूजा पंडाल को देखने की बात कही है. वहीं बारिश व तेज हवा के दौरान भी पूजा कमेटियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
साथ ही पूजा कमेटी के पदाधिकारियों को भी यह बताया गया है कि हवा और बारिश के दौरान पंडाल के नीचे और आसपास कोई व्यक्ति नहीं रहे इसका ध्यान रखा जाये. एसएसपी बिरथरे ने थानेदार को बताया कि अभी भी कई ऐसे पंडाल हैं, जोकि निर्माणाधीन हैं. इसमें तेज हवा चलने से दुर्घटना हो सकती है. इसलिए सभी पंडाल को चिह्नित करने का आदेश भी जारी किया गया है, जिससे सुरक्षा को लेकर उपाय किये जा सके.
मौसम का बदला मिजाज, हुई बारिश
मौसम का मिजाज बदल गया है. देर शाम जमशेदपुर सहित घाटशिला, बहरागोड़ा, पटमदा में बारिश शुरू हो गयी. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री की गिरावट के साथ 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 73 व न्यूनतम 66 प्रतिशत रही.
हवा और बारिश के दौरान पंडाल के नीचे और आसपास कोई व्यक्ति नहीं रहे इसका ध्यान रखने को कहा
नौ ट्रेनें रद्द, कई का परिचालन कम : चक्रवाती तूफान तितली के कारण रेलवे ने ओड़िशा से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ कई की दूरी कम कर दी है. इसमें यशवंतपुर, चेन्नई, तिरुअंतपुरम, बेंगलुरु और हावड़ा के बीच चलने वाली नौ ट्रेनें शामिल हैं. इनका परिचालन रद्द करने के साथ दूरी कम कर दी गयी है. इनमें टाटानगर की एक भी ट्रेन नहीं है, लेकिन खड़गपुर से गुजरने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
दुर्गा पूजा पंडालों के निर्माण में सतर्कता बरतने का आदेश
जमशेदपुर : तूफान को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गयी है. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि गुरुवार को जिले के स्कूल बंद रखने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया है. दुर्गा पूजा पंडालों को लेकर एडवाइजरी जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि तूफान के मद्देनजर पंडालों में चल रहे निर्माण कार्य में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है. सरायकेला अनुमंडल कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 11 से 13 अक्तूबर तक साइक्लोन के कारण तेज हवाएं व भारी बारिश संभव है. ऐसे में सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को कहा गया है कि वह दुर्गापूजा पंडाल संचालकों के साथ संपर्क स्थापित करें. तूफान को देखते हुए बचाव के लिए विचार- विमर्श करना सुनिश्चित करेंगे. अपने स्तर से बचाव के लिए आवश्यक कार्य करेंगे.
स्कूल बंद होने का निर्णय नहीं, स्थिति पर हमारी नजर : सीबीएसई स्कूूलों की को-ऑर्डिनेटर व डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने कहा कि फिलहाल तूफान के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने का कोई निर्णय नहीं हुआ है. स्थिति पर हमारी नजर बनी है. जिला प्रशासन की ओर से विद्यालयों को बंद करने के संबंध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.
सुरक्षा को लेकर केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी ने जारी किये सुझाव
जमशेदपुर : तूफान से दुर्गा पूजा के दौरान जिले में कोई नुकसान नहीं हो, इसको लेकर केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी ने सभी 311 कमेटियों के लिए जनहित में सुझाव जारी किया है. तूफान अौर भारी बारिश आने की आशंका के मद्देनजर मजबूत पंडाल बनाने के साथ अन्य बातों पर भी ध्यान रखने को कहा है.
इस संबंध में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सचिव अरुण सिंह ने बताया कि विकट से विकट परिस्थिति में निपटने के लिए सिविल डिफेंस, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ 311 दुर्गापूजा कमेटियों के वालंटियर को अलर्ट रहने को भी कहा गया है. इसके लिए सभी दुर्गा पूजा कमेटियों को पत्र के अलावा वाट्सएप अौर इमेल से सूचित भी किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement