Advertisement
जमशेदपुर : परिजनों से मिले मुंडा, कहा-प्रशासन सच सामने लाये
करीम सिटी के छात्र को दोस्तों ने पीटा चेन और रुपये छीनकर अगवा करने का प्रयास जमशेदपुर : साकची थाना के सामने मानगो, लूका रोड, एल टाउन निवासी राहिल आजाद को उसके दो दोस्त हर्ष और पीयूष बुलाकर घर से गोशाला ब्वॉयज क्लब के पास ले गये और वहां अपने साथियों के साथ मारपीट कर […]
करीम सिटी के छात्र को दोस्तों ने पीटा चेन और रुपये छीनकर अगवा करने का प्रयास
जमशेदपुर : साकची थाना के सामने मानगो, लूका रोड, एल टाउन निवासी राहिल आजाद को उसके दो दोस्त हर्ष और पीयूष बुलाकर घर से गोशाला ब्वॉयज क्लब के पास ले गये और वहां अपने साथियों के साथ मारपीट कर कार में बैठाने का प्रयास किया.
इस दौरान जेब से दो हजार रुपये और गले से चांदी की चेन भी छीन ली. शोर मचाने पर सभी लोग फरार हो गये. राहिल आजाद की पीठ व पैर में रॉड व फाइबर से मारा गया. दोनों जगह चोट के निशान है.
रविवार को दिन के 12 बजे साकची थाना में राहिल आजाद अपने साथियों के साथ पहुंचा और पुलिस को डिमना रोड निवासी हर्ष, मनीष, शुभम, पीयूष समेत सात-आठ युवकों के खिलाफ मारपीट, छिनतई करने तथा जबरन कार में ले जाने का प्रयास करने की लिखित शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस को राहिल ने बताया है वह करीम सिटी कॉलेज में बी-कॉम पार्ट वन का छात्र है. शनिवार की शाम साढ़े चार बजे उसके घर पर हर्ष और पीयूष आये. दोनों उसे मोहन राव के बुलाने की बात कहते हुए अपने साथ ले गया. पीछे से उसका दोस्त साहिल भी बाइक से गोशाला ब्वॉयज क्लब के पास पहुंच गया.
वहां पहुंचने पर राहिल के साथ सभी मारपीट करने लगे. उसे जबरन कार पर बैठाने का प्रयास किया. इस बीच साहिब बाइक से उसे लेकर भागने लगा तो शुभम ने चाबी छीन ली. इसके बाद राहिल और साहिब के साथ दोस्त से मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement