7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : 12 राज्यों को ग्रामीण उद्यमिता में मिलेगा बल, एक्सएलआरआइ-नाबार्ड ने शुरू किया इंक्यूबेशन सेंटर

Jamshedpur News : एक्सएलआरआइ जमशेदपुर ने ग्रामीण भारत में नवोन्मेषी स्टार्टअप को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.

एक्सएलआरआइ और नाबार्ड के बीच हुआ एमओयू

Jamshedpur News :

एक्सएलआरआइ जमशेदपुर ने ग्रामीण भारत में नवोन्मेषी स्टार्टअप को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) के सहयोग से संस्थान ने एक्सएलआरआइ सेंटर फॉर इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एक्ससीआइटीइ ) नाम से एक समर्पित रूरल बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की है. इस केंद्र को नाबार्ड की ओर से पर्याप्त अनुदान प्राप्त हुआ है. यह केंद्र मुख्य रूप से कृषि आधारित व्यवसायों (एग्रीबिजनेस) और इससे जुड़े गैर कृषि क्षेत्रों में शुरुआती स्टेज के इनोवेटिव उद्यमों को सहारा देगा. इसका फोकस रोजगार पैदा करना, टिकाऊ विकास सुनिश्चित करना और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है.

विशेष रूप से बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर के आठ राज्यों सहित कुल 12 राज्यों के उद्यमियों को प्राथमिकता दी जायेगी. ये क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर हैं, लेकिन यहां उद्यमिता की संगठित व्यवस्था अभी कमजोर है. एक्ससीआइटीइ के जरिये इन कमियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. उक्त परियोजना के तहत एक्सएलआरआइ और नाबार्ड के बीच एक एमओयू पर शुक्रवार को औपचारिक हस्ताक्षर किये गये. यह कदम संस्थान की ग्रामीण व समावेशी विकास की लंबी परंपरा को आगे बढ़ायेगा.

एक्सीलेंस विद इंटेग्रिटी को बढ़ाने में मिलेगी मदद : डायरेक्टर

इस अवसर पर एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस. जॉर्ज एसजे ने कहा, कि एक्ससीआइटीइ की स्थापना हमारे मूल सिद्धांत एक्सीलेंस विद इंटेग्रिटी को अमल में लाने की दिशा में मील का पत्थर है. हम शहरी क्षेत्रों से आगे बढ़कर वास्तविक सामाजिक बदलाव लाना चाहते हैं. इंक्यूबेशन सेंटर के फैकल्टी प्रभारी प्रो. सौरव स्नेहव्रत, प्रोजेक्ट से जुड़े प्रो. टाटा एल. रघु राम ने भी अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel