Advertisement
सौतेले पिता ने बेटे के साथ किया कुकर्म
जमशेदपुर : सोनारी न्यू कपाली बस्ती के 12 वर्षीय किशोर के साथ उसके सौतेले पिता महेश साहू ने अप्राकृतिक यौनाचार किया. 14 अगस्त को बच्चे को दर्द की शिकायत होने पर मां को जानकारी हुई. सोनारी थाने में किशोर की मां के बयान पर बागुनहातु के महेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस […]
जमशेदपुर : सोनारी न्यू कपाली बस्ती के 12 वर्षीय किशोर के साथ उसके सौतेले पिता महेश साहू ने अप्राकृतिक यौनाचार किया. 14 अगस्त को बच्चे को दर्द की शिकायत होने पर मां को जानकारी हुई. सोनारी थाने में किशोर की मां के बयान पर बागुनहातु के महेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आराेपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दर्ज मामले के अनुसार महिला के पहले पति की वर्ष 2011 में मौत हो चुकी है. पति की मौत के बाद महिला मायके चली गयी. उसके एक बेटा है. वहां महिला महेश से दोस्ती हो गयी. महेश ने उससे मंदिर में शादी कर ली. महेश से भी उसे एक बेटा है. शादी के कुछ महीने तक महेश ने महिला को बागुनहातू में किराये के मकान में रखा. इसके तीन महीने बाद महिला को उसने छोड़ दिया. वह दोबारा न्यू कपाली बस्ती में रहने लगी. 14 अगस्त को वह कंपनी में ठेका में काम की तलाश करने गयी थी. इसी दौरान महेश घर पर आया और घटना को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement