जमशेदपुर : जमशेदपुर कलीसिया के धर्माध्यक्ष डॉ फेलिक्स टाेप्पाे ने कहा कि मानवता की सेवा करने के लिए उन्हें वेटिकन सिटी से बड़ी जिम्मेदारी मिली है. यह तभी संभव हाे पायेगा जब वे हर किसी की मदद, हर किसी के सहयाेग से कर पायेंगे. सभी का साथ जब तक इसमें नहीं मिलेगा, तब तक वे अपने कार्य काे पूरा नहीं कर पायेंगे.
Advertisement
मानवता की सेवा करने की मिली जिम्मेदारी : डॉ फेलिक्स
जमशेदपुर : जमशेदपुर कलीसिया के धर्माध्यक्ष डॉ फेलिक्स टाेप्पाे ने कहा कि मानवता की सेवा करने के लिए उन्हें वेटिकन सिटी से बड़ी जिम्मेदारी मिली है. यह तभी संभव हाे पायेगा जब वे हर किसी की मदद, हर किसी के सहयाेग से कर पायेंगे. सभी का साथ जब तक इसमें नहीं मिलेगा, तब तक वे […]
डॉ फेलिक्स टाेप्पाे ने संत जाेसेफ महागिरजा से रांची रवाना हाेने के पूर्व यह बात कही. विकर जनरल फादर डेविड विंसेंट के नेतृत्व में उन्हें विदा किया. 21 वर्षाें से जमशेदपुर धर्माध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्हें रांची के महाधर्माध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. छह अगस्त काे रांची आेल्ड पुरुलिया राेड स्थित संत मेरीज चर्च परिसर में सुबह नाै बजे से आयाेजित समाराेह में उन्हें महाधर्माध्यक्ष-आर्चबिशप नियुक्त किया जायेगा. इस अवसर पर मिस्सा बलिदान-परम प्रसाद का वितरण भी होगा. 21 नवंबर 1947 काे डॉ फेलिक्स टाेप्पाे का जन्म गुमला जिला के टाेंगाे गांव में हुआ था. वह पिता लाेईस तथा माता कैथरिन की संतान है. 1968 में उन्होंने यीशु धर्म समाज में प्रवेश किया. 14 अप्रैल 1982 काे पुराेहिताई का संस्कार
ग्रहण किया.
मानगाे के नवशिष्यालय में शिक्षक एवं निदेशक के पद पर आसीन रहे. 1990 में राेम के ग्रेगाेरियन विश्वविद्यालय से मनाेविज्ञान विषय में स्नातकाेत्तर की उपाधि हासिल की. फिर इसी विषय में डॉक्टरेट की उपाधि अर्जित की. कर्तव्य परायणता, कार्यानुभव एवं ईश्वरीय आशीष के परिणाम स्वरूप 14 जून 1997 काे जमशेदपुर धर्माध्यक्ष चुने गये. 27 सितंबर 1997 काे धर्माध्यक्ष के रूप में अभिषिक्त हुए. बिशप फेलिक्स टाेप्पाे कैथाेलिक बिशप कांफ्रेंस अॉफ इंडिया नेशनल वाेकेशनल सर्विस सेंटर पुणे में चार साल चेयरमैन रहे. वर्तमान समय में बॉडी अॉफ द सीबीसीआइ, सोसाइटी फॉर मेडिकल एजुकेशन, नार्थ इंडिया के चेयरमैन हैं. डॉ फेलिक्स टाेप्पाे की कर्मठता के कारण राेम के पाेप संत पापा फ्रांसिस ने 24 जून 2018 काे रांची का महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement