जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर के पास स्कूटी और कार में टक्कर होने पर स्कूटी सवार महिला गिर गयी. जिसके बाद उसने छेड़खानी की बात कह कर हंगामा कर दिया. छेड़खानी की बात सुनने के बाद आम लोगों ने भी कार चालक की पिटाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह ने जब मामले को शांत कराने का प्रयास किये, तो लोगों ने डीएसपी के चालक के साथ भी हाथपायी कर दी. इसके बाद सभी फरार हो गये. पुलिस हंगामा करने वाले एक युवक को पकड़ कर थाने ले अायी. साथ ही स्कूटी और कार के चालक को भी थाने लाया गया. घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला स्कूटी से गोलचक्कर के पास जा रही थी.
उसी दौरान ऑल्टो कार से उसकी स्कूटी में टक्कर लग गयी. जिसके बाद महिला मौके पर गिर गयी. उसके बाद महिला उठी और कार से चाभी निकालने लगी. चाभी निकालने के दौरान जब कार चालक ने उसका विरोध करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद महिला ने छेड़खानी की बात कह कर हल्ला मचाने लगी. जिसके बाद कुछ लोग मौके पर पहुंच कर कार चालक की पिटाई करने लगे. इसी दौरान सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामला को शांत कराने का प्रयास किया तो महिला और मौके पर हल्ला कर रहे लोगों ने डीएसपी के चालक से भी उलझ गये. पुलिस ने दोनों को पकड़ कर थाना लेकर आ गयी.