28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो जिलाध्यक्ष ने भाजपा नेता के घर समर्थकाें के साथ बोला हमला, परिजनों के साथ की मारपीट

जमशेदपुर : गाेविंदपुर में घाेड़ाबांधा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आशीष पॉल के घर पर शुक्रवार काे झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने समर्थकाें के साथ जमकर हंगामा किया. उन्होंने परिवार के बुजुर्ग, महिला आैर युवक की पिटाई कर दी. घटना के बाद रामदास सोरेन दाेबारा समर्थकाें के साथ आये आैर जमीन पर ईंट से मार्किंग कर घर […]

जमशेदपुर : गाेविंदपुर में घाेड़ाबांधा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आशीष पॉल के घर पर शुक्रवार काे झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने समर्थकाें के साथ जमकर हंगामा किया. उन्होंने परिवार के बुजुर्ग, महिला आैर युवक की पिटाई कर दी. घटना के बाद रामदास सोरेन दाेबारा समर्थकाें के साथ आये आैर जमीन पर ईंट से मार्किंग कर घर खाली करने की धमकी दी. शनिवार काे घर पर बुलडाेजर चलाने की चेतावनी देकर झामुमो जिलाध्यक्ष चले गये.
घटना की सूचना घाेड़ाबांधा भाजपा मंडलाध्यक्ष जितेंद्र राय, गणेश साेलंकी ने भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार काे दी. दिनेश ने एसएसपी अनूप बिरथरे से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी अनुदीप सिंह, टेल्काे थाना प्रभारी शंकर ठाकुर, गाेविंदपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस व क्यूआरटी मौके पर पहुंची और हालात पर नियंत्रण पाया. आशीष पाॅल ने झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ गाेविंदपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
गौरतलब है कि बुधवार की रात शहजादा बाैबी कुरैशी के लाेग 45 से अधिक मवेशी लेकर जा रहे थे. आशीष पॉल ने सूचना मिलने पर मवेशी लदे वाहन को रोक लिया और पुलिस की मौजदूगी में सभी को गोशाला के सुपुर्द कर दिया था. इसी बात को लेकर शुक्रवार काे विवाद बढ़ा. घाेड़ाबांधा काली मंदिर के पास रहने वाले आशीष ने दर्ज करायी शिकायत में बताया कि शुक्रवार सुबह दस बजे घाेड़ाबांधा के रामदास साेरेन, घुमा साेरेन, बहादुर बेसरा, विक्टर साेरेन, सुनील गाेराई, मुन्ना प्रमाणिक उर्फ गुड्डू, लाल बाबू राय, बारीनगर के बाैबी कुरैशी, आमिल अली अंसारी 20-25 समर्थकाें के साथ हथियार से लैश हाेकर उनके घर में उनकी हत्या के इरादे से घुस आये.
उनके घर में नहीं रहने पर लोगों ने उनके भाई शिशिर पॉल पर हमला बोल दिया. उसे बचाने आये बुजुर्ग व उनकी भाभी काे बाैबी कुरैशी आैर आमिर अली ने गलत इरादे से पकड़ लिया. उस दौरान रामदास साेरेन ने कहा कि बाैबी कुरैशी की मवेशी में उनका भी पांच लाख लगा है. जो क्षति हुई है, उसे 24 घंटे में पूरा नहीं किया गया तो आशीष पॉल को जान से मार देंगे. इस क्रम में आमिर अली अंसारी ने भाभी के गले से तीन ताेले की साेने की चेन भी छीन ली. वापस लौटने के क्रम में लोगों ने गाेल्डी गाेराई की पिटाई की आैर घसीटकर काफी दूर तक ले गये. सूचना मिलने पर जब वह लौटे, तो सभी को हथियार लहराते शनिवार काे बुलडाेजर लगाकर घर तोड़ने की धमकी देते हुए जाते देखा.
आतंक फैला रहे हैं रामदास साेरेन : दिनेश
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि रामदास साेरेन घाेड़ाबांधा में आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं. वहां के लाेगाें ने जमीन घेराबंदी की शिकायत की है, जिस जमीन काे रामदास साेरेन ने बिकवाया, गवाह बने, उसे फिर किसी आैर काे बेच दिया. वर्षाें पूर्व एक बच्चे के साथ रामदास सोरेन के व्यवहार को लेकर लाेग आज भी दहशत में हैं. ऐसे लाेगाें पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित परिवार को प्रशासन पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराये.
एसएसपी काे दी है घटना की जानकारी : रामदास
रामदास साेरेन ने कहा कि घटना की जानकारी उन्होंने एसएसपी काे दी है. आशीष पॉल आैर उनके कुछ भाजपा समर्थकाें ने दूसराें की मवेशियों पर कब्जा कर गोशाला को दे दिया है. वह घोड़ाबांधा के ग्राम प्रधान हैं और मवेशी मालिक शमशाद बाैबी कुरैशी की शिकायत पर मुखिया बहादुर बेसरा काे लेकर वह आशीष के घर गये थे.
परिवार के लाेगाें काे समझाया कि किसी के साथ ऐसी हरकत उचित नहीं है. जहां आशीष का परिवार रहता है, वह जमीन उनके पिता की दी हुई है. उन्हाेंने कहा यदि ऐसी हरकत करोगे, तो खाली जमीन काे अपने कब्जे में ले लेंगे. बाद में जानकारी मिली कि गाेविंदपुर थाना में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. हमने किसी के साथ मारपीट नहीं की है. भाजपा, आरएसएस के लाेग मामले को मवेशी के नाम पर तूल देना चाहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें