Advertisement
15 थानाें का नहीं है अपना भवन, जमीन की तलाश
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में 15 थाना/अोपी का अपना भवन नहीं है. थाना-अोपी भवन निर्माण के लिए जिला पुलिस जमीन की तलाश कर रही है. मानगो थाना के नये भवन निर्माण के लिए अंचलाधिकारी द्वारा जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट दे दी गयी है. दूसरी अोर जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे ने उपायुक्त अमित कुमार […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में 15 थाना/अोपी का अपना भवन नहीं है. थाना-अोपी भवन निर्माण के लिए जिला पुलिस जमीन की तलाश कर रही है. मानगो थाना के नये भवन निर्माण के लिए अंचलाधिकारी द्वारा जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट दे दी गयी है. दूसरी अोर जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे ने उपायुक्त अमित कुमार को पत्र लिख कर थाना/ अोपी भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
उपायुक्त को लिखे पत्र में एसएसपी ने कहा है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले के थाना/अोपी भवन के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. एसएसपी ने उपायुक्त से थाना/अोपी के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि नये थाना भवन के निर्माण के लिए कार्रवाई की जा सके.
कई थाना चल रहे हैं क्वार्टरों में. शहर के कई ऐसे थाना हैं, जो क्वार्टर में चल रहे हैं. सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, टेल्को थाना क्वार्टर में चल रहे हैं. मानगो थाना का अपना भवन, जमीन है अौर मामला हाइकोर्ट तक पहुंच गया, जिसके बाद जिला पुलिस के अनुरोध पर अंचलाधिकारी ने जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट दी है.
बागबेड़ा थाना का मामला भी हाइकोर्ट तक पहुंचा था. अपनी जमीन नहीं होने के कारण वर्षों पूर्व बने कई थाना भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है अौर बारिश के समय पानी का रिसाव भी होता है तथा जब्त वाहनों अौर सामानों को थाना के बाहर या खुले में रखना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement