7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में कानून राज होगा स्थापित, कुछ लोग अपना सिस्टम चलाने की कर रहे हैं कोशिश : सीएम रघुवर दास

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि खूंटी में आंशिक सफलता सरकार को मिली है. कुछ लोग अपना सिस्टम चला रहे थे. खुद का स्कूल और बैंक खोल रहे थे. यह समानांतर व्यवस्था चलाने जैसी बात थी. भोले-भाले आदिवासियों को बरगलाकर कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. ऐसे लोगों को हरगिज बर्दाश्त […]

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि खूंटी में आंशिक सफलता सरकार को मिली है. कुछ लोग अपना सिस्टम चला रहे थे. खुद का स्कूल और बैंक खोल रहे थे. यह समानांतर व्यवस्था चलाने जैसी बात थी. भोले-भाले आदिवासियों को बरगलाकर कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. ऐसे लोगों को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसका माकूल जवाब सरकार और प्रशासन देगी. श्री दास ने शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से यह बातें कहीं.
श्री दास ने कहा कि जो लोग भोले-भाले आदिवासियों को सरकार के खिलाफ बरगला रहे हैं, वैसे लोग खुद सरकारी शिक्षक बनने का आवेदन दे रहे हैं और बैंक में एकाउंट संचालित कर कमाई कर रहे है. ऐसे लोगों से झारखंड की जनता को सचेत रहने की जरूरत है. खूंटी में सरकार कानून का राज स्थापित करेगी.
पत्थलगड़ी की आड़ में गलत हो रहा है, तो सरकार सोचे : अर्जुन मुंडा
देवघर : सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने देवघर में कहा कि पत्थलगड़ी तो परंपरा का हिस्सा है. यदि सरकार यह मानती है कि पत्थलगड़ी की आड़ में गलत हो रहा है, तो इसे रोकने के लिए जो कारगर उपाय हो सकता है इस पर सरकार को सोचना चाहिए.
सर्किट हाउस तथा श्रम मंत्री राज पलिवार के आवास पर पत्रकारों से श्री मुंडा ने कहा कि पत्थलगड़ी एक साक्षी (विटनेस) सिस्टम है. किसी की मृत्यु हो जाये, तो पत्थलगड़ी होती है क्योंकि वह आदमी यहां पर मरा.
उसके मरने का निशां है. अभी जिन बातों का उल्लेख अखबारों के माध्यम से हो रहा है, उसमें कहीं न कहीं भ्रम है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कमियां निकालना एवं मुद्दा उठाना विपक्ष का काम है. राज्य हित में जो बेहतर है, उसके लिए मिल कर समाधान ढूंढ़ना चाहिए.
वर्ष 2019 में पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. देश की जनता चाहती भी है. देश ने जिस हिसाब से दिशा तय की है, उससे आत्मविश्वास बढ़ा है. लोकसभा चुनाव पर मेरा विशेष फोकस है. राज्य के मामले में देखने के लिए काफी लोग हैं.
मुट्ठी भर देशद्रोही ग्रामीणों को भड़का रहे हैं और विपक्ष खामोश है : भाजपा
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि खूंटी में चार जवानों के सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार साधुवाद का पात्र है़
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक दिन पहले ही स्पष्ट तौर पर पुलिस प्रशासन को निर्देश दे दिया था कि किसी भी सूरत में जवानों को सकुशल वापस लाना है़ खूंटी इलाके में मुट्ठी भर देशद्रोही ही वहां के भोले-भाले ग्रामीणों को पत्थलगड़ी की गलत व्याख्या कर भड़का रहे हैं.
राज्य सरकार इन देशद्रोहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी़ इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जायेगा कि भोले-भाले ग्रामीणों को कोई नुकसान नहीं हो़ श्री शाहदेव शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़
मौके पर प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल भी मौजूद थे़ श्री शाहदेव ने कहा कि एक ओर खूंटी के सामूहिक दुष्कर्म की घटना में नामित अभियुक्त फादर के समर्थन में पूरा का पूरा विपक्षी प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलने चला जाता है, लेकिन जब राष्ट्र की संप्रभुता और एकता की रक्षा कर रहे सुरक्षा बलों का अपहरण होता है, तो विपक्ष के नेता मुंह फेर लेते हैं.
इस घटना ने विपक्ष का असली चेहरा उजागर कर दिया है़ विदेशों से जो फंड धर्मांतरण करनेवाली संस्थाओं को मिलता है, वह डाइवर्ट हो कर इन राष्ट्र विरोधी तत्व तक पहुंच रहा है़ श्री वर्णवाल ने कहा कि पत्थलगड़ी के बहाने आदिवासियों को माध्यम बनाकर अवैध अफीम की खेती कराने का कुकर्म किया जा रहा है़
आवास की सुरक्षा का ऑडिट होगा
रांची : सांसद कड़िया मुंडा के आवास के बाहर सुरक्षा में तैनात तीन हाउस गार्ड सहित चार जवानों के अपहरण और तीन जवानों के हथियार लूटे जाने की घटना के बाद जोनल आइजी नवीन सिंह ने कड़िया मुंडा की आवास की सुरक्षा का ऑडिट करने का निर्णय लिया है.
यह जानकारी शुक्रवार को आइजी नवीन कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सुरक्षा में अतिरिक्त जवान और पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. लेकिन, उन्हें हटाये जाने से पहले आवास की सुरक्षा ऑडिट की जायेगी. इसके अनुसार जवानों की तैनाती की जायेगी. घटना के बाद कड़िया मुंडा के आवास के बाहर 37 जवान के अलावा एक इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें