Advertisement
पोटका : मछली पकड़ने को लेकर मारपीट
पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के जुरगु सिगदी में मछली पकड़ने को लेकर विवाद में रविवार की अहले सुबह मारपीट हो गयी. जिसमें बड़ा पिचकाबासा निवासी क्षितिश चंद्र कैवर्त घायल हो गया. क्षितिश चंद्र कैवर्त ने पोटका थाने में जमशेदपुर साकची के रंजीत शर्मा एवं कदमा के मृत्युंजय श्रीवास्तव समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज […]
पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के जुरगु सिगदी में मछली पकड़ने को लेकर विवाद में रविवार की अहले सुबह मारपीट हो गयी. जिसमें बड़ा पिचकाबासा निवासी क्षितिश चंद्र कैवर्त घायल हो गया.
क्षितिश चंद्र कैवर्त ने पोटका थाने में जमशेदपुर साकची के रंजीत शर्मा एवं कदमा के मृत्युंजय श्रीवास्तव समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया गया है कि जुरगु सिगदी के सरकारी तालाब से सुबह तीन बजे पश्चिम बंगाल के कुछ लोग मछली पकड़ रहे है एवं उसके सामने रंजीत शर्मा व मृत्युंजय उसे गाड़ी में लाद रहे थे. विरोध करने पर रंजीत शर्मा ने हाथ में कांटा पल्ला लेकर माथे पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया. इसके बाद मृत्युंजय श्रीवास्तव ने भी उन्हें मारा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement