Advertisement
पुलिसकर्मी बता तमिलनाडु के सेल्समैन से ले उड़ा 40 हजार
जमशेदपुर : जुगसलाई फाटक के पास पुलिस वाला बनकर जांच के बहाने तमिलनाडु निवासी सेल्समैन से 40 हजार रुपये लेकर युवक फरार हो गया. घटना दो मई की शाम साढ़े चार बजे की है. सेल्समैन तमिलनाडु के कुमारा पालेराम इस्ट गांधी पूरण निवासी आरके नागराज के बयान पर जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कराया गया […]
जमशेदपुर : जुगसलाई फाटक के पास पुलिस वाला बनकर जांच के बहाने तमिलनाडु निवासी सेल्समैन से 40 हजार रुपये लेकर युवक फरार हो गया. घटना दो मई की शाम साढ़े चार बजे की है. सेल्समैन तमिलनाडु के कुमारा पालेराम इस्ट गांधी पूरण निवासी आरके नागराज के बयान पर जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कराया गया है. घटना की जांच कर रहे थानेदार करुणानंद राम ने मामले को संदिग्ध बताया है.
घटनास्थल पर स्थित एक नाई की दुकान व तैनात ट्रैफिक जवान ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. पुलिस ने दो स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं आया. जानकारी के मुताबिक आरके नागराज तमिलनाडू की एक कंपनी से लूंगी व गंजी का सैंपल लाकर जुगसलाई के व्यापारियों को दिखाता और ऑर्डर मिलने पर माल की सप्लाई करता है. दो मई को कुछ दुकानदारों से उन्होंने माल सप्लाई के लिए ऑर्डर लिया था. जिसकी राशि 40 हजार रुपये उनके पास थी. जुगसलाई फाटक के पास वह पहुंचे, इस बीच एक व्यक्ति सादे लिबास में उनके पास आया. अपने को पुलिस वाला बताने वाला वह व्यक्ति उसकी जांच करने लगा. जांच के दौरान जेब से रुपये निकाल लिये और फरार हो गया. पुलिस वाला होने के भय से उसने शोर नहीं मचाया. वह सीधे थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement