Advertisement
कदमा : किरायेदार को धमकाकर घर खाली कराने गये तीन धराये
जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक में किराये के रहने वाली महिला रेखा देवी का घर खाली कराने पहुंचे गिरिडीह के एक सिपाही समेत तीन लोगों को स्थानीय निवासियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. गिरिडीह का सिपाही खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला से जबरन घर खाली कराने का प्रयास कर […]
जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक में किराये के रहने वाली महिला रेखा देवी का घर खाली कराने पहुंचे गिरिडीह के एक सिपाही समेत तीन लोगों को स्थानीय निवासियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. गिरिडीह का सिपाही खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला से जबरन घर खाली कराने का प्रयास कर रहा था.
हंगामा होने पर लोग लोग जुटे और तीनों को पकड़ लिया. कदमा थाना लाये जाने के बाद तीनों युवक पुलिस की गिरफ्त से निकल भागे. हालांकि थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर का कहना है कि छानबीन के बाद सिपाही और उसके दो दोस्तों को पीआर बाउंड पर छोड़ दिया गया. इधर, महिला रेखा देवी ने कदमा पुलिस पर सिपाही और उसके साथियों से मिलीभगत से उन्हें थाना से छोड़ देने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि सिपाही बिना छुट्टी लिए ही गिरिडीह से मकान मालिक के पक्ष में कमरा खाली कराने आया था.
विधवा ने अपने रिश्तेदार सिपाही को बुलाया था घर खाली कराने
पुलिस के मुताबिक रेखा देवी शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक में विधवा प्रभा देवी के मकान में किराये पर रहती है. इधर कुछ माह से मकान खाली कराने को लेकर उनका किरायेदार से विवाद चल रहा था. रेखा देवी मकान खाली नहीं कर रही थी. प्रभा देवी ने अपने रिश्तेदार सिपाही को गिरिडीह से घर खाली कराने को बुलाया था. रविवार को साढ़े बारह बजे सिपाही अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए घर में घुसकर मकान खाली करने के लिए दबाव बनाने लगा. महिला रेखा देवी ने इसका विरोध किया और अपने अधिवक्ता को बुला लिया. महिला और अधिवक्ता ने तीनों से पहचान पत्र मांगा, जिसके बाद हंगामा हुअा. लोग जुटे और तीनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement